B.Ed छात्रों के लिए सीसीएसयू का विशेष मौका: छूटी परीक्षा के लिए करें ऑनलाइन आवेदन, ये है लास्ट डेट
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (CCS University) ने बीएड के छात्र-छात्राओं को प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षा में भाग लेने का एक और अवसर दिया है। सत्र 22-24 23-25 और बीएड प्रथम वर्ष 2024-26 के छात्र 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छूटी हुई परीक्षा के लिए 15 सौ रुपए शुल्क निर्धारित है। परीक्षा 22 और 23 अगस्त को होगी जिसकी सूचना विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर मिलेगी।
जागरण संवाददाता, मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय यानि सीसीएसयू ने संबंद्ध कॉलेजों में छात्र-छात्राओं की बीएड पाठ्यक्रम की छूटी हुई प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा के लिए अब एक और मौका दिया है। इनमें सत्र 22-24, 23-25 एवं बीएड प्रथम वर्ष 2024-26 में प्रवेश लिया है और उनकी प्रयोगात्मक परीक्षा नहीं हुई है।
इसके लिए अब सभी छात्र-छात्राएं आगामी 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं, छात्र-छात्राओं के लिए सीसीएसयू ने हेल्पलाइन फोन नंबर भी जारी किए हैं।
बीएड की छूटी प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षा के लिए एक और मौका
ऐसे सभी छात्र-छात्राएं चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर लिंक annual ccsuniversity web.in के माध्यम से छूटी हुई प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। छूटी हुई परीक्षा के लिए निर्धारित शुल्क प्रतिवर्ष 15 सौ रुपए निर्धारित किया गया है।
सीसीएसयू के परीक्षा नियंत्रक ने जारी निर्देश में कहा है कि बीएड पाठ्यक्रमों के परीक्षाओं का संचालन नियामक संस्था एनसीटीई द्वारा निर्धारित नियमों के अंतर्गत किया जाता है। इसलिए सत्र 22-24 से पूर्व के प्रवेशित छात्र-छात्राएं जो कालबाधित की श्रेणी में आने के कारण प्रयोगात्मक परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए अर्ह नहीं है।
हार्ड कॉपी जमा करना अनिवार्य
छात्र-छात्राओं द्वारा ऑनलाइन भरे गए फार्म की हार्ड कॉपी व संबंधित वर्ष की स्वप्रमाणित अंक तालिका की छाया प्रति अथवा उस वर्ष के प्रवेश पत्र की छाया प्रति संलग्न कर गोपनीय विभाग की खिड़की संख्या-40 पर जमा करना अनिवार्य होगा।
20 अगस्त तक ऑनलाइन कर सकेंगे आवेदन, 22 और 23 को परीक्षा
ऑनलाइन आवेदन किए जाने की अंतिम तिथि 20 अगस्त दोपहर एक बजे तक है। हार्ड कॉपी विश्वविद्यालय में जमा किए जाने की अंतिम तिथि 20 अगस्त को शाम 5 बजे तक निर्धारित की गई है। उक्त परीक्षा 22 और 23 अगस्त को संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा के लिए केंद्र की सूचना परीक्षा तिथि से पहले ही विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।