Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ में पार्किंग विवाद में दंपति पर जानलेवा हमला, दो भाई सहित सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    मेरठ के परतापुर में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में दो भाइयों ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक दंपती पर हमला कर दिया जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि सोहित कसाना ने रोहित डोयला पर गोली भी चलाई। सोसायटी के लोगों के आने पर हमलावर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

    By Vinod Phogat Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 28 Aug 2025 08:10 PM (IST)
    Hero Image
    दंपती से मारपीट कर फायरिंग में दो भाई सहित सात पर मुकदमा

    जागरण संवाददाता, मेरठ। छह दिन पहले पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के विवाद में दो भाईयों ने अपने साथियों संग दंपती पर हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोसायटी के लोगों के आने पर हमलावर फायिरंग कर फरार हो गए। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परतापुर के शताब्दी नगर स्थित जलवायु टावर निवासी प्रियंका पत्नी रोहित डोयला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 22 अगस्त को उनके पति रोहित का पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने को लेकर सोसायटी में ही रहने वाले सोहित कसाना पुत्र बिरजू से विवाद हो गया था। तब से सोहित उनके पति से रंजिश रखने लगा था।

    बुधवार को वह पति के साथ सोसायटी में आई तो सोहित कसाना, उसका भाई रोहित कसाना, दोस्त कुलदीप, विजय और तीन अज्ञात उनके पास आए। आरोप है कि सोहित ने तमंचा और रोहित पिस्टल उसके पति पर तान दी। जिस पर पीड़िता दोनों भाइयों से भिड़ गई। सोहित ने हत्या करने की नीयत से रोहित डोयला पर गोली चला दी।

    गोली लगने से वह बच गया। इसके बाद उक्त सभी ने मिलकर लाठी-डंडों से रोहित डोयला पर हमला कर दिया। शोर-शराबा होने पर सोसायटी के अन्य लोग भी वहां आ गए। जिन्हें देख आरोपित अपनी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री का कहना है कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।