Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ को मिल सकती है नई सुपरफास्ट ट्रेन, इन शहरों को करेगी कनेक्ट; सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री से की मुलाकात

    मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अरुण गोविल ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर दिल्ली से हरिद्वार के लिए सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह ट्रेन मेरठ मुजफ्फरनगर और रुड़की जैसे शहरों को जोड़ेगी जिससे धार्मिक पर्यटन शैक्षिक और औषधीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विकास होगा। इससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी।

    By Sarvendra Pundir Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:45 PM (IST)
    Hero Image
    सांसद गोविल ने दिल्ली से हरिद्वार के लिए सुपरफास्ट ट्रेन की रखी मांग

    जागरण संवाददाता, मेरठ। हापुड-मेरठ लोकसभा सीट से सांसद अरुण गोविल ने मंगलवार को केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर दिल्ली से हरिद्वार तक के लिए स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग रखी। उन्होंने लिखित में रेल मंत्री को पत्र भी दिया। जिसमें कहा कि यह ट्रेन मेरठ, मुजफ्फरनगर, रुड़की जैसे शहरों को जोड़ेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने पत्र में कहा कि यह मार्ग धार्मिक, पर्यटन, शैक्षिक और औषधीय दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। इस ट्रेन के संचालन से क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को गति मिलेगी। दिल्ली महत्वपूर्ण पर्यटन और ऐतिहासिक केंद्र है। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी अपना विशेष महत्व रखता है।

    वहीं, हरिद्वार एक प्रमुख धार्मिक नगरी और पर्यटन स्थल के रूप में अपनी पहचान रखता है। मेरठ जहां चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है, वहीं मुजफ्फरनगर चीनी मिलों और स्टील उद्योगों के लिए प्रसिद्ध है। रुड़की शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम है।