मेरठ में डिप्लोमा इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन, जानिए क्या हैं मुख्य मांगें
उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ मेरठ की ओर से कमिश्नरी पार्क में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। उधर सिंचाई विभाग के इंजीनियरों ने 12 नवंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय भी लिया है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ मेरठ की ओर से कमिश्नरी पार्क में एक दिवसीय धरना आयोजित किया गया। इसमें प्रारंभिक ग्रेड पे 4800 रुपये व अन्य मांगों को लेकर सरकार का ध्यान आकर्षित किया गया।
कई वर्षों से लंबित मांगों का निराकरण नहीं हो रहा निराकरण
उप्र डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के सचिव राजेश कुमार ने कहा कि विगत कई वर्षों से लंबित मांगों का निराकरण नहीं किया गया। उन्होंने शासन पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए विवश होकर धरना-प्रदर्शन की बात कही। उन्होंने कहा कि जब तक उनकी मांगे नहीं मान ली जाती हैं, तब तक संघर्ष जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता ई. मुकुल त्यागी व संचालन राजेश कुमार ने किया। धरने में प्रांतीय अध्यक्ष ई. राकेश कुमार त्यागी, अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पंवार व प्रांत से नियुक्त जनपद प्रभारी बनाए गए ई. संदीप कुमार शर्मा के अलावा टीडी भारद्वाज, गजराज सिंह, ब्रजेश वशिष्ठ, अनुपम त्यागी, अरविंद कुमार, बल्लू कुमार, पूरन सिंह, यासिर आराफात, संजीव कुमार, अमित त्यागी, लालजी पांडेय, केपी सिंह, अजब सिंह, वीके सिंह, अमित कुमार शर्मा, पुष्पेंद्र कुमार, मणिकांत वर्मा, एनके रंजन व श्रवणपाल आदि मौजूद रहे।
उधर गुरुवार को सिंचाई विभाग के सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 12 नवंबर को अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर एक दिवसीय प्रदेशव्यापी धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। जनपद अध्यक्ष ई. यासिर अराफात ने बताया कि गुरुवार को संघ के इंजीनियर्स की बैठक हुई। जिसमें बताया गया कि उप्र के प्रांतीय अध्यक्ष ई. सुधीर पंवार व प्रांतीय महासचिव ई. नितेंद्र श्रीवास्तव के आहवान पर संघर्ष कार्यक्रम के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे से अधीक्षण अभियंताओं के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। इससे पहले अधिशासी अभियंता कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया। संघर्ष कार्यक्रम की बैठक में यासिर अराफात, ब्रजेश वशिष्ठ, मनीष अग्रवाल, सुभाष धारिया, नीरज कुमार पांडेय, हिमांशु शर्मा, अमित कुमार, नीरज सागर, अजय कौशिक, मुजाहिद अली, मुकुल त्यागी व सीपी सिंह आदि जूनियर इंजीनियर्स व सहायक अभियंता मौजूद रहे।
ये हैं मुख्य मांगें
- नियम विरूद्ध किए गए स्थानांतरण पर तत्काल रोक
- जूनियर्स इंजीनियर्स को सीयूजी नंबर उपलब्ध कराये जाएं
- जूनियर इंजीनियर्स व अवर अभियंताओं का उत्पीड़न बंद
हो
- खंड स्तर पर प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएं जाएं
- अविलंब जूनियर इंजीनियर्स के स्थायीकरण
- खंड स्तर पर सेवा प्रमाणपत्र उपलब्ध कराए जाएं
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।