Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ISC Board Exam Tips: बायोलॉजी में ड्राइंग और लेबलिंग का खूब अभ्यास करें परीक्षार्थी, देखें मॉडल पेपर व हल

    Updated: Fri, 31 Jan 2025 07:02 PM (IST)

    आईसीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में बायोलॉजी का पेपर 24 मार्च को है। परीक्षार्थियों के पास इसकी तैयारी के लिए अभी पौने दो महीने शेष हैं। सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका अनिका जॉन ने परीक्षार्थियों को विषय के सिलेबस से परिचित होने परीक्षा पैटर्न को समझने अपनी क्षमता और कमजोरियों के अनुरूप विषयों को प्राथमिकता देने ड्राइंग और लेबलिंग का अभ्यास करने सैंपल पेपर हल करने की सलाह दी है।

    Hero Image
    बायोलॉजी की तैयारी के लिए अभी करीब पौने दो महीने शेष हैं।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन यानी सीआईएससीई की बोर्ड परीक्षाओं में आईसीएसई-10वीं बायोलॉजी का पेपर 24 मार्च को है। 18 फरवरी को शुरू हो रही 10वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के पास साइंस के तीसरे पेपर बायोलॉजी की तैयारी के लिए अभी करीब पौने दो महीने शेष हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काउंसिल की ओर से कक्षा 10वीं विज्ञान विषय में समाहित फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों के पेपर अलग-अलग कराए जाते हैं। परीक्षार्थियों को तीनों पेपर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की जरूरत पड़ती है। इनके अलग-अलग अंकों के आधार पर ही 11वीं में विषयों के चयन का अवसर मिलता है। 

    विशेष तौर पर 11वीं में बायोलॉजी लेकर पढ़ने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों को बायोलॉजी के पेपर में बेहतर प्रदर्शन की जरूरत होती है। परीक्षार्थियों के मार्गदर्शन के लिए सोफिया गर्ल्स स्कूल की शिक्षिका अनिका जॉन जरूरी सुझाव दे रही हैं। 

    मॉडल पेपर देखने के लिए यहां क्लिक करें। 

    अपनी क्षमता व कमजोरी के अनुरूप विषयों को दें प्राथमिकता

    परीाक्षार्थियों के लिए यह जरूरी है कि वह विषय के सिलेबस से खुद को भली भांति परिचित करा लें। जो भी अब तक स्कूल में पढ़ाया गया है और प्री-बोर्ड तक परीक्षार्थियों ने जो पढ़ा और तैयार किया है, उसे ही बार-बार रिवाइज करें। परीक्षा पैटर्न को समझें और उसके अनुरूप खुद को तैयार करें। 

    अपनी क्षमता और कमजोरियों के अनुरूप विषयों को प्राथमिकता दें। पाठ्य पुस्तक पढ़ें और पढ़ने के दौरान महत्वपूर्ण बिंदुओं का नोट तैयार करें। सिलेबस में दिए गए ड्राइंग और लेबलिंग का खूब अभ्यास करें। 

    अभी जितना अभ्यास करेंगे, बोर्ड परीक्षा में उन्हें बनाना उतना ही आसान होगा और कम समय लगेगा। बोर्ड परीक्षा में हर मिनट कीमती होता है। इसलिए जितना हो सके समय बचाने के लिए अभी अधिक अभ्यास करें।

    मॉडल पेपर का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

    रिवीजन विस्तृत और निरंतर करें

    परीक्षार्थी काउंसिल की ओर से जारी सैंपल पेपर को खूब हल करें। पिछले वर्षों के बोर्ड परीक्षा पेपर को निर्धारित समय में हल करने से और अधिक मदद मिलती है। अब रिवीजन का समय है। इसलिए अब तक जो भी पढ़ चुके हैं उसे विस्तार से रिवाइज करें और निरंतर करते रहें। रिवीजन में गैप देना ठीक नहीं है। रिवीजन के समय भी समय को ठीक से इस्तेमाल करें।

    परीक्षा में शांत रहें

    परीक्षा के दिन की तैयारी पूरे वर्ष होती है। इसलिए यह बेहद जरूरी है कि परीक्षार्थी अपनी तैयारी पर भरोसा रखते हुए परीक्षा कक्षा में पहुंचें और खुद को जितना हो सके शांत रखें। तभी अपेक्षाकृत प्रदर्शन कर सकेंगे। परीक्षा देने के दौरान शांत चित्त रहें। पहले उन सभी प्रश्नों के उत्तर लिखें जो आपको ठीक से आते हैं। 

    उसके बाद उन प्रश्नों का रुख करें जिनकी तैयारी कम नजर आ रही हो। परीक्षा के अंत में थोड़ा समय बचाने की कोशिश करें। इस समय में उत्तर पुस्तिका में लिखे उत्तरों को एक बार खुद से देखें और छोटी-मोटी गलतियां करने से बचें। कुछ ऐसी गलतियां दिख जाएं तो उन्हें सुधारने के बाद उत्तर पुस्तिका जमा करें।