Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाहर नवोदय की प्रवेश परीक्षा 13 को... परीक्षा केंद्र पर 30 मिनट पहले पहुंचना होगा अनिवार्य

    By AMIT KUMAR TIWARIEdited By: Praveen Vashishtha
    Updated: Sat, 29 Nov 2025 03:49 PM (IST)

    जवाहर नवोदय विद्यालय सरधना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को परीक्षा होगी। 2326 छात्रों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 80 सीटें उपलब्ध हैं। जिला व ...और पढ़ें

    Hero Image

    जवाहर नवोदय विद्यालय सरधना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए 13 दिसंबर को परीक्षा होगी। (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मेरठ। जवाहर नवोदय विद्यालय, सरधना में कक्षा-6 में प्रवेश के लिए प्रवेश प्रक्रिया परीक्षा 13 दिसंबर को होगी। परीक्षा की तैयारी को शनिवार को अंतिम रूप दे दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिले के सभी केंद्र प्रभारियों की बैठक हुई। जवाहर नवोदय विद्यालय सरधना में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए यह परीक्षा 13 दिसंबर को सुबह 11:30 से दोपहर 1:30 बजे तक होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परीक्षा के लिए सभी परीक्षार्थियों को 30 मिनट पूर्व परीक्षा केंद्र पर आना होगा। परीक्षा के लिए जिले के सभी ब्लाक पर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 2326 पंजीकृत परीक्षार्थी हैं।
    कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय सरधना में कुल 80 सीटे हैं। परीक्षा को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने सभी केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिये। परीक्षा को सकुशल संपंन कराने के कहा। साथ ही यह भी चेताया कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पूरी गंभीरता से परीक्षा की गोपनीयता बनाए रखते हुए संपन्न कराएं। बैठक में परीक्षा के नोडल अधिकारी व जवाहर नवोदय विद्यालय सरधना के प्रधानाचार्य डा महेश कुमार उप प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज प्रशांत चौधरी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।