Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परास्नातक में रजिस्ट्रेशन 17 तक, विशेष सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम संशोधित

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 14 Oct 2021 08:10 PM (IST)

    चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कालेजों में परास्नातक प्रथम वर्ष में पंजीकरण 17 अक्टूबर तक होंगे।

    Hero Image
    परास्नातक में रजिस्ट्रेशन 17 तक, विशेष सेमेस्टर परीक्षा का कार्यक्रम संशोधित

    मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और संबद्ध डिग्री कालेजों में परास्नातक प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं। जिन छात्र-छात्राओं ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे 17 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा लें। इसके बाद विश्वविद्यालय की ओर से पोर्टल बंद कर दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मेरिट सूची तैयार की जाएगी। वहीं, दूसरी ओर विवि परिसर में गणित विभाग में संचालित वैदिक गणित में एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।-जासं बैक पेपर के लिए प्रत्येक

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में बना परीक्षा केंद्र

    मेरठ। चौ. चरण सिंह विवि की वार्षिक प्रणाली के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों की बैक पेपर परीक्षा (सत्र 2020-21) 16 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इसके परीक्षा केंद्र घोषित कर दिए गए हैं। विवि की ओर से जिलेवार परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें एमएमएच कालेज गाजियाबाद, आरके पीजी कालेज मुजफ्फरनगर, जेवी जैन कालेज सहारनपुर, एसएसवी पीजी कालेज हापुड़, मेरठ कालेज, मिहिरभोज पीजी कालेज ग्रेटर नोएडा, डीएवी कालेज बुलंदशहर, डीजे कालेज बड़ौत को केंद्र बनाया गया है। विशेष सेमेस्टर परीक्षा 21 से

    मेरठ। चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) ने विशेष सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम संशोधित किया है। परीक्षा 21 अक्टूबर से कराने का कार्यक्रम घोषित किया गया है। संशोधित परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर भी अपलोड है। विवि की विशेष सेमेस्टर परीक्षा स्नातक और परास्नातक के कई कोर्स में होगी। परास्नातक में एमए, एमएससी, एमकाम, एमएससी होम साइंस, एमएससी कृषि की विशेष सेमेस्टर परीक्षा होगी। स्नातक में बीएससी कृषि, बीएससी होम साइंस, बीएससी होम साइंस क्लीनिकल न्यूट्रीशियन की स्पेशल बैक पेपर परीक्षा संस्थागत छात्र-छात्राओं की होगी। सभी प्रश्नपत्रों का समय डेढ़ घंटे का रहेगा। विधि संकाय के अंतर्गत संचालित पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम बाद में घोषित किया जाएगा।