Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मखदूमपुर गंगा मेला 2022 : गंगा किनारे पर श्रद्धालुओं के लिए तैयार होने लगा घाट, मेले पर खर्च होगी मोटी रकम

    By Jagran NewsEdited By: Taruna Tayal
    Updated: Fri, 28 Oct 2022 04:00 PM (IST)

    मखदूमपुर गंगा मेला मखदूमपुर में गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। गंगा किनारे तेज हुई मेला आयोजन की तैयारी रास्ते बनने लगे। जिला पंचायत मेला आयोजन पर खर्च करेगी 50 लाख का बजट।

    Hero Image
    गंगा किनारे पर श्रद्धालुओं के लिए तैयार होने लगा घाट।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। मखदूमपुर में गंगा घाट पर लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले की तैयारियों ने जोर पकड़ लिया है। जिला पंचायत ने मेले आयोजन को लेकर घाट को जाने वाले रास्ते व मेला परिसर को तैयार करना शुरू कर दिया है। जिला पंचायत मेले आयोजन पर बेहतर सुविधाओं के लिए 50 लाख का बजट खर्च करेगी। गुरुवार को भी गंगा घाट को समतल करने का कार्य किया गया। गंगा किनारे पर दो वर्ष बाद आयोजित होने वाले गंगा मेले की तैयारियां जिला पंचायत द्वारा तेजी से शुरूकर दी गई है। मेला आयोजन के लिए जिला पंचायत के इंजीनियर्स ने दस दिन पहले निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार की थी। साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने व आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुविधा प्रदान करने के लिए रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत को सौंप दी थी। इसके बाद गंगा किनारे पर मेला आयोजन की तैयारियों को शुरू किया गया। हालांकि रास्तों में नमी के कारण जमीन धसने की खतरा बन रहा है और समुचित घाट बनाना भी जिला पंचायत के लिए चुनौती बन रहा है। गुरुवार को मुख्य घाट बनाने के लिए किनारे की जमीन को समतल करने का कार्य कराया गया। इसके साथ साथ गंगा घाट तक पहुंचने वाले कच्चे मार्ग की मरम्मत करने के लिए कार्य जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    29 से शुरू हो जाएगा मेला

    गंगा किनारे पर 29 अक्टूबर से मेला लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में जिला पंचायत तेजी से अपनी तैयारियों को समय से पूरा करने में लगा हुआ है। आठ नंबर को कार्तिक पूर्णिमा का स्नान होगा। दो साल बाद आयोजित हो रहे मेले में इस बार पांच लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है और बड़ी संख्या को देखते हुए ही तैयारियों को पूरा किया जा रहा है।

    समस्याओं से मिलेगी निजात

    ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए रास्ते, घाट पर बैरिकेडिंग, टेंट, पथ प्रकाश व्यवस्थाओं को अच्छा किया जाएगा। पूर्व में हुई दिक्कत को दूर करने पर भी जोर रहेगा। किनारे पर गोताखोरों की तैनाती भी की जाएगी। साथ ही सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा।

    महिलाओं के लिए अलग नहीं होगा घाट

    मेला परिसर में महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था की जाएगी लेकिन स्नान के लिए घाट पर यह व्यवस्था नहीं हाेगी। पूर्व में इस तरह की व्यवस्था बनाने के तमाम दावे किए गए लेकिन बाद में व्यवस्था धड़ाम हो गई। हालांकि सतर्कता अपनाने व सुरक्षा आदि को लेकर इस बार भी खूब दावे किए जा रहे हैं।

    इनका कहना है...

    गंगा किनारे मखदूमपुर में मेला आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। महिला श्रद्धालुओं के लिए शौचालय के साथ कपड़े बदलने आदि को लेकर भी व्यवस्था की जाएगी। तैयारियां पूरी करने के लिए 50 लाख रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

    - गौरव चौधरी, अध्यक्ष, जिला पंचायत