Land Fraud: ...तो ऐसे 400 गज जमीन करा दी बेटे के नाम, यूपी में हो गया बड़ा खेला
मेरठ के मुल्ताननगर में एक व्यक्ति ने धोखाधड़ी करते हुए एक जीवित युवक को मृत दिखाकर उसकी 400 गज जमीन अपने बेटे के नाम करा दी। पीड़ित सुनील कुमार ने आरोपित पिता-पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को धमकी देने का भी आरोप है।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मुल्ताननगर निवासी एक व्यक्ति ने जीवित युवक को मृत दिखाकर धोखाधड़ी से 400 गज जमीन अपने बेटे के नाम करा दी। पीड़ित आरोपित पिता-पुत्र सहित पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परतापुर के डूंगरावली गांव निवासी सुनील कुमार पुत्र बाबू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बागपत रोड स्थित मुल्ताननगर निवासी विक्रम सिंह यादव ने उनके भाई सुशील को जीवित को मृत दिखाकर वर्ष 2002 की वसीयत के आधार पर गत 25 अप्रैल को 400 गज जमीन अपने बेटे हरीश यादव के नाम करा दी।
उन्हें जब इस बात का पता चला तो उन्होंने छीनबीन की। उन लोगों ने विक्रम सिंह यादव को उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराने को कहा तो उसे हत्या की धमकी दी। पीड़ित ने मामले की जानकारी एसएसपी डा.विपिन ताडा को दी।
एसएसपी के निर्देश पर परतापुर पुलिस ने विक्रम सिंह यादव, उनके बेटे हरीष यादव, मनीष यादव, संतरपाल और आशीष कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी सतवीर सिंह अत्री का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपितों को गिरफ्तार किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।