Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मेरठ में गोदाम में लगी भीषण आग, हाईवे तक धुआं ही धुआं; दमकल की 9 गाड़ियों ने पांच घंटे तक लगातार डाला पानी

    Updated: Tue, 28 Oct 2025 06:47 PM (IST)

    मेरठ के शोभापुर में एक इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में भीषण आग लगने से लगभग दो करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। फ्रिज और एसी के कंप्रेसर फटने से आग तेज़ी से फैली। दमकल की नौ गाड़ियों ने पांच घंटे में आग पर काबू पाया। माना जा रहा है कि आग पटाखों की चिंगारी से लगी। घटना के दौरान आसपास के मकान खाली कराए गए।

    Hero Image

    जागरण संवाददाता, मेरठ। शोभापुर के समीप अर्जुनपुरम में शिव मंदिर के समीप इलेक्ट्रानिक्स गोदाम में भीषण आग से करीब दो करोड़ का सामान जलकर खाक हो गया। फ्रिज और एसी के कंप्रेशर फटने से आग ने भयंकर रुप ले लिया था। हाईवे तक धुआं ही धुआं और अासमान में आग की लपटें उठ रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेसीबी से गोदाम की दीवारे तोड़ी और दमकल की नौ गाड़ियों ने पांच घंटे लगातार पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह पटाखों की चिंगारी गोदाम तक पहुंचना माना रहा है। घटना के समय आसपास के सभी मकानों को खाली करा दिया था। कुछ मकानों की दीवारों में दरार भी आ चुकी है।

    लिसाड़ीगट के इस्लामाबाद निवासी इस्माईल पुत्र जमील ने कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित शोभापुर के समीप अर्जुनपुरम कालोनी में इलेक्ट्रानिक्स सामान का गोदाम बना रखा है। प्रमुख कंपनियों से निकलने वाले सैकेंड के उपकरणों (फ्रिज, एसी, वाशिंग मशीन, एलइडी) को गोदाम में लाकर बेचा जाता था। इस्माईल पिछले दस साल से यह कारोबार कर रहा हैं।

    65417345

    गोदाम पर इस्माईल का साला फाजलपुर निवासी मतीन और चौकीदार राजू रहते हैं। गोदाम के बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। इस्माईल लखनऊ गया था, जबकि गोदाम बंद कर मतीन और राजू अपने घर चले गए थे। मंगलवार की दोपहर दो बजे आसपास के लोगों ने गोदाम के अंदर धुआं उठता देखकर राजू को काल कर जानकारी दी।

    65416476

    राजू ने मौके पर पहुंचकर मतीन और इस्माईल को घटना की जानकारी दी। उन्होंने दमकल और संबंधित थाने को घटना की सूचना दी। इलेक्ट्रानिक्स सामान ने आग को चंद मिनटों में ही पकड़ लिया। आसमान पर लपटे उठने लगी। दिल्ली-दून हाईवे तक धुआं ही धुआं दिखाई दे रहा था।

    65417199

    तत्काल ही दमकल की नौ गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। फ्रिज और एसी के कंप्रेशन फटने से बार बार धमकों की आवाज आती रही। तब जेसीबी बुलाकर गोदाम के दो तरफ की दीवार तोड़कर पानी डाला गया। कड़ी मशक्कत के बाद पांच घंटे में दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया। इस्माईल का कहना है कि दो दिन पहले ही गोदाम में दो ट्रक सामान के आए थे।

    65417422

    गोदाम में रखे सामान की कीमत करीब दो करोड़ रुपये बताई जा रही है। उन्होंने बताया कि गोदाम में कोई बिजली का कनेक्शन तक नहीं है। कुछ बच्चे आसपास पटाखें जला रहे थे। तभी चिंगारी गोदाम तक पहुंचने से आग लग गई। हालांकि पास कूड़े के ढेर में लगी आग की चिंगारी भी गोदाम में पहुंचना माना जा रहा है। दमकल की टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

    इलेक्ट्रानिक्स गोदाम में आग लगने के कारणों की विस्तार से जांच की जा रही है। दमकल की नौ गाड़ियां लगाकर करीब पांच घंटे में आग पर काबू पाया गया। इलेक्ट्रानिक्स सामान में प्लास्टिक और कंप्रेशर होने की वजह से धमाके हो रहे थे। साथ ही आग की लपटें भी उठ रही थी। -सुरेंद्र कुमार, सीएफओ