Vande Bharat: लोग बोले- इस टाइम में चलाई जाए वंदे भारत तो होगा फायदा, 27 अगस्त से वाराणसी तक जाएगी ट्रेन
मेरठ से अयोध्या और वाराणसी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस 27 अगस्त से शुरू हो रही है जिसका लोगों को लंबे समय से इंतजार था। हालाँकि उम्मीद के मुताबिक़ अभी तक रुझान नहीं दिख रहा है क्योंकि ट्रेन में अभी भी आधी से ज़्यादा सीटें खाली हैं। दैनिक जागरण ने इस रूट को शुरू करने के लिए अभियान चलाया था जिसके बाद रेल मंत्री ने इसे हरी झंडी दिखाई।
जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ को भगवान राम की नगरी अयोध्या और बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी से जोड़ने वाले रेल सेवा 27 अगस्त से आरंभ होने जा रही है। लंबे समय से इसका जनपद वासियों का इंतजार था। हालांकि जैसी अपेक्षा की जा रही थी वैसा रुझान अभी देखने को नहीं मिल रहा है। सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत ट्रेन में अभी भी आधे से अधिक सीटें खाली है।
ट्रेन में चेयर कार में 440 और एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 52 सीटें हैं। अभी तक ट्रेन मेरठ से लखनऊ तक संचालित हो रही है। दैनिक जागरण ने इसके वाराणसी और अयोध्या तक संचालन को लेकर अभियान चलाया था।
इसके बाद जनप्रतिनिधियों के प्रयास से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गत माह ही ट्रेन के वाया अयोध्या होते हुए वाराणसी तक संचालन को हरी झंडी दे दी थी। मेरठ से वाराणसी जाने वाली ट्रेन संख्या 22490 में 27 अगस्त को 285 सीटें उपलब्ध थी। 28, 28 और 30 अगस्त को 225, 203 और 243 सीटें खाली हैं।
वाराणसी से मेरठ आने वाली ट्रेन संख्या 22489 में चेयर कार में 27 अगस्त को शनिवार शाम तक तीन सौ सीटें खाली थी। वहीं 28,29 और 30 अगस्त को क्रमश: 265, 190 और 210 सीटें खाली थी। एग्जिक्यूटिव श्रेणी में 27 से 30 अगस्त तक क्रमश: 26,30, आठ और 11 सीटें खाली हैं।
अवध पूर्वांचल जन जन कल्याण समिति के संयोजक एपी दुबे ने बताया कि अयोध्या और वाराणसी के लिए वंदेभारत का संचालन एक अच्छी सौगात है। लेकिन ट्रेन का टाइम टेबल दिन का होने का होने के कारण अभी इसके प्रति अपेक्षित रुझान नहीं है।
अगर ट्रेन का संचालन रात में होता तो यात्रियों को और सुविधा होती। बताया कि मेरठ से वाराणसी की दूरी 782 किलोमीटर है। वंदेभारत 11 घंटे 50 मिनट में यह सफर तक करेगी। इतनी दूरी का सफर बैठे बैठे करना यात्रियों के लिए मुश्किल होगा। बेहतर होगा कि राजधानी का स्लीपर वर्जन इस पर रूट चलाया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।