Electric Scooty: फिर इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग, इस बार ये रही वजह; धुआं निकलता देख लोगों के फूले हाथ-पांव
मेरठ के खैरनगर इलाके में फर्नीचर शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटी चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। पड़ोसी ने धुंआ देखकर मालिक को सूचना दी जिसके बाद अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पाया गया। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। खैरनगर स्थित फव्वारा चौक के पास फर्नीचर शाेरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्ज करने के दौरान शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। पड़ोसी ने शोरूम से धुंआ निकलते देखा तो मालिक को सूचना दी। शोरूम मालिक ने अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर फव्वारा चौक स्थित फिल्मिस्तान के पास आफाक और इशाक का किम को के नाम से फर्नीचर का शाेरूम है। शोरूम के ऊपर ही दोनों भाई परिवार के साथ रहते है। सोमवार रात में आफाक ने अपनी कार और इलेक्ट्रिक स्कूटी को शोरूम के अंदर खड़ी किया था।
स्कूटी को वह चार्जिंग पर लगाकर दूसरी मंजिल पर बनें मकान में चला गया था। शार्ट सर्किट होने से स्कूटी में आग लग गई। पड़ोसी शकील ने शोरूम के शटर के नीचे से धुंआ निकलते देखा तो उसने आफाक को जानकारी दी।
आफाक ने नीचे आकर शटर उठाया तो पूरा शोरूम धुंए से भरा हुआ था। गनीमत यह रही कि आग कार व फर्नीचर तक नहीं पहुंची, अन्यथा बड़ा हो सकता था। आफाक ने तत्काल शाेरूम में लगे अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी कमलेश कुमार का कहना था कि आग की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।