Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Gas Supply: कट गई है पाइप लाइन, यूपी के इस जिले में अब गैस स्पलाई ठप

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 05:55 AM (IST)

    मेरठ के तेजगढ़ी चौराहे पर गेल गैस की पाइपलाइन कटने से आपूर्ति बाधित हो गई। शास्त्रीनगर के 300 घरों में गैस बंद होने से लोग परेशान हुए और वैकल्पिक इंतजाम करने पड़े। पेयजल पाइपलाइन भी क्षतिग्रस्त होने से स्थिति और बिगड़ गई। गेल गैस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है और मरम्मत कार्य सुबह तक पूरा होने की उम्मीद है।

    Hero Image
    शास्त्रीनगर के ए और बी ब्लाक में गैस आपूर्ति ठप, कटी पाइप लाइन

    जागरण संवाददाता, मेरठ। तेजगढ़ी चौराहे पर शराब ठेका के सामने बुधवार शाम लगभग छह बजे गेल गैस की पाइप लाइन कट गई। जब लोगों को लीकेज का पता चला तो वहां काम कर रहा श्रमिक काम छोड़कर भाग गया। उधर, डीएम कार्यालय से सूचना मिलने पर गेल गैस की टीम मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गैस लीकेज से कोई अनहोनी न हो, इसलिए सीमित क्षेत्र में गैस आपूर्ति बंद कर दी गई थी। शास्त्रीनगर के ए और बी ब्लाक में करीब 300 घरों में गैस सप्लाई बंद होने से काफी परेशानी हुई। गेल गैस लिमिटेड की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिलाधिकारी कार्यालय से पुलिस को सीसीटीवी खंगालकर संबंधित व्यक्ति को ढूंढने का निर्देश दिया गया है।

    खाना बनाने को वैकल्पिक उपाय करते रहे लोग

    जिस समय रात का भोजन बनाने की तैयारी चल रही थी, उसी समय शास्त्रीनगर के ए और बी ब्लाक में घरों में गैस आपूर्ति ठप हो गई। लोगों ने एक-दो घंटे इंतजार किया। गेल गैस के कार्यालय में बार-बार फोन करते रहे। जब पता चला कि अभी आपूर्ति सुचारू नहीं हो पाएगी तब लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था शुरू की। ए ब्लाक के रमेश ने बताया कि उनके यहां गेल गैस का कनेक्शन है। एलपीजी गैस सिलेंडर का चूल्हा नहीं है इसलिए परिवार को रेस्टोरेंट ले जाना पड़ा।

    गैस आपूर्ति अचानक बंद होने से समस्या हुई। इससे खाना नहीं बन सका। पहले से सूचना होनी चाहिए। -भारती गुप्ता।

    अचानक ही गैस आपूर्ति बंद हो जाएगी तो कैसे काम चलेगा। अचानक वैकल्पिक इंतजाम करना भी आसान नहीं होता। -स्वाति।

    सुबह तक हो पाएगी मरम्मत, पाइपलाइन के पास भर गया पानी

    जहां गेल गैस की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई है वहीं पर पेयजल पाइप लाइन भी कट गई है। इस कारण वहां पानी भर गया है। पानी हटाने के लिए टीम ने देर शाम तक प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। अब गुरुवार सुबह मरम्मत होगी। इसके बाद ही आपूर्ति सुचारु हो पाएगी।

    लगातार ऐसी समस्या आ रही है कि कहीं भी गेल गैस की पाइप लाइन काट दी जाती है। वैसे तो जहां भी पाइप लाइन है वहां पर स्टोन लगा रहता है फिर भी यदि जानकारी नहीं है तो काम करने से पहले जानकारी लेनी चाहिए। लगातार हो रही घटनाओं के कारण आपूर्ति प्रभावित होती है। इसकी शिकायत जिलाधिकारी व एसएसपी से की है। -विनय कुमार, महाप्रबंधक, गेल गैस लिमिटेड।