जज के सामने डॉक्टर ने मुस्कान की इस बात को नकारा, कहा- मैंने नहीं लिखकर दी दवाई
मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुस्कान के बेहोशी की दवा लेने के दावे पर डॉक्टर अरविंद देशवाल ने कोर्ट में गवाही दी। डॉक्टर ने मुस्कान के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि उन्होंने ऐसी कोई दवा मुस्कान को नहीं दी। कोर्ट ने अब उस मेडिकल स्टोर के मालिक को तलब किया है जिससे दवा खरीदने की बात कही गई है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। चर्चित सौरभ हत्याकांड में मंगलवार को जिला जज न्यायालय में उस चिकित्सक के बयान हुए, जिससे मुस्कान ने बेहोश करने वाली दवाई लेने का दावा किया था। डाक्टर ने मुस्कान के आरोपों को पूरी तरह गलत बताया। कहा, उन्होंने ऐसी कोई दवाई न तो मुस्कान को लिखकर दी, न ही उसे ऐसी दवाई दी।
जिला जज न्यायालय में मंगलवार दोपहर डा. अरविंद देशवाल की गवाही हुई। मुस्कान ने अपने बयान में बताया था कि डा. देशवाल ने उसे बेहोश करने वाली दवाई वेजोलम लिखकर दी थी। उसने यह दवाई एक मेडिकल स्टोर से लाकर सौरभ को दी ओर उसे बेहोश कर दिया था।
इसके बाद उसकी हत्या कर दी। डीजीसी क्रिमिनल केके चौबे ने बताया, मंगलवार को न्यायालय में गवाही के दौरान डा. अरविंद देशवाल ने मुस्कान के बयान को पूरी तरह गलत बताया।
कहा, उन्होंने मुस्कान व साहिल को कभी बेहोश करने वाली दवाई वेजोलम लिखकर न तो दी, न ही उसे यह दवाई दी। डा. देशवाल की गवाही पूरी हो गई। न्यायालय ने अब गवाही के लिए उस मेडिकल स्टोर के मालिक को तलब किया है, जिससे वेजोलम दवाई खरीदने की बात कही गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।