Meerut: मुखिया गुर्जर समेत 12 पर मकान कब्जा व रंगदारी का मुकदमा, इस मामले में दे चुके हैं धर्मांतरण की चेतावनी
Meerut News सपा नेता मुखिया गुर्जर समेत 12 लोगों पर परीक्षितगढ़ में मकान पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज हुआ है। सुरेंद्र सिंह नामक व्यक्ति ने मुखिया गुर्जर पर हत्या की धमकी देकर करोड़ों का मकान कब्जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मुखिया गुर्जर पहले भी जमीन कब्जाने के आरोप में गिरफ्तार हो चुके हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। सपा नेता एवं पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर समेत 12 लोगों के खिलाफ मकान पर कब्जा करने और रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस से शिकायत करने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस मामले में मुखिया गुर्जर से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन फोन स्विच आफ मिला।
परीक्षितगढ़ निवासी सुरेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि सपा नेता मुखिया गुर्जर अपने साथी मोनू गुर्जर निवासी एंची खुर्द और अन्य 12 लोगों के साथ किठौर रोड पर आए। हत्या की धमकी देते हुए करोड़ों के मकान पर कब्जा करने के साथ रंगदारी भी मांगी गई। सुरेंद्र सिंह की तहरीर पर परीक्षितगढ़ थाने में मुखिया गुर्जर और मोनू गुर्जर समेत 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।
25 अगस्त को हुए थे गिरफ्तार
बता दें कि परीक्षिगढ़ थाना पुलिस ने ही 25 अगस्त को सकौती से मुखिया गुर्जर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था, जहां से जमानत पर रिहा कर दिया था। परीक्षतगढ़ के इरशाद ने मुखिया गुर्जर के खिलाफ जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगाया था। पुलिस का कहना है कि मुखिया गुर्जर पर मेरठ के सिविल लाइन, परीक्षितगढ़, इंचौली, खरखौदा, परतापुर और नौचंदी थाने में सात मुकदमे दर्ज हैं। अमरोहा में उनके खिलाफ पांच मुकदमे हैं।
2021 में लापरवाही से मौत होने का मुकदमा भी हसनपुर में दर्ज हुआ था। अमरोहा में कोरोना के दौरान कई मुकदमे दर्ज हुए थे। गौतमबुद्वनगर में 2021 में मुखिया गुर्जर पर संगीन धाराओं में एक मुकदमा हुआ है। गाजियाबाद में 2004 में मुखिया पर पहली एफआइआर दर्ज हुई थी। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि मुखिया गुर्जर और उसके साथियों की धरपकड़ को टीम बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Meerut News : पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर गिरफ्तार, कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करने का आरोप
26 अगस्त को दी थी धर्मांतरण की चेतावनी
मुखिया गुर्जर ने 26 अगस्त को कहा था कि गुर्जर समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया तो हम धर्मांतरण करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने प्रतिहार सम्राट मिहिर भोज की जयंती पर कमिश्नरी आवास के समीप धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए थे। तभी पुलिस ने मुखिया गुर्जर समेत 40 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।