Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : जेल की सलाखों के पीछे से शुरू हुई थी कालू और गोलू गिरोह की दुश्मनी, गुर्गों ने की थी ताबड़तोड़ फायरिंग

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 11:11 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में कालू और गोलू गैंग मवाना क्षेत्र में वर्चस्व के लिए अक्सर फायरिंग करते रहते हैं। 24 मार्च को सिविल लाइन क्षेत्र में भी इनके गुर्गों ने फायरिंग की थी। कालू और गोलू दोनों एक साथ जेल में बंद थे। जेल के अंदर वर्चस्व को लेकर बदमाशों में विवाद हुआ था।

    Hero Image
    जेल की सलाखों के पीछे से शुरू हुई थी कालू और गोलू गिरोह की दुश्मनी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। कालू और गोलू गिरोह में दुश्मनी की शुरूआत जेल की सलाखों के पीछे से हुई थी। तभी से ही दोनों और उनके गुर्गें मवाना क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए एक दूसरे पर फायरिंग करते आ रहे है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गत मंगलवार से पहले भी 24 मार्च को सिविल लाइन क्षेत्र में दोनों के गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। उस मुकदमे में एक आरोपित का नाम भी निकाल दिया था। इसे लेकर कप्तान ने जांच बैठा दी है। देखा जा रहा है कि किस आधार पर आरोपित अभिषेक का नाम निकाला था। हालांकि बहसूमा में दर्ज मुकदमें में अभिषेक को आरोपित बनाया गया है।

    24 मार्च को परीक्षितगढ़ रोड पर फायरिंग कालू और गोलू दोनों ही गिरोह के बदमाशों में फायरिंग हुई थी। पुलिस की जांच में सामने आया कि बदमाश रोहन उर्फ कालू और हिस्ट्रशीटर शिवम उर्फ गोलू जेल में बंद है। उनके गुर्गें 24 मार्च को मुलाकात करने के लिए जिला कारागार आए थे। दोनों आरोपितों से मुलाकात करने के बाद वापस लौट रहे थे।

    परीक्षितगढ़ मार्ग पर एक पक्ष के विनित पुत्र जगरेश निवासी भडौली थाना किठौर, रजत पुत्र राजकुमार निवासी सकौती थाना फलावदा, दानिश पुत्र भूरे उर्फ इसरार निवासी श्यामपुर रोड थाना किठौर, और रितिक पुत्र राजकुमार तुमार निवासी सकौती थाना फलावदा थार में सवार होकर परीक्षितगढ़ मार्ग पर मिलिट्री फार्म हाउस के पास पहुंचे।

    तभी दूसरे पक्ष के कुट्टू उर्फ अभिषेक निवासी अटौडा थाना मवाना, आशीष पुत्र कमलबीर सिंह निवासी नालपुर थाना खरखौदा, मिथुन उर्फ मयंक पुत्र दिनेश प्रजापति निवासी ग्राम अटौडा मवाना और पोलार्ड उर्फ अभिषेक पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम अटौडा भी वहां पहुंच गए। उसके बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जान से मारने की नियत से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पुलिस ने नामजद किए सात आरोपितों को जेल भेजकर चार्जशीट लगा दी। एक आरोपित को क्लीनचिट दे दी गई थी। फिर से दोनों गिरोह के बदमाश जमानत पर आ चुके है।

    यह भी पढ़ें- मेरठ पुलिस कर रही थी तलाश, गैंगस्टर मामले में देहरादून में जमानत तुड़वाकर जेल गया शातिर गोलू

    जेल की बैरक में वर्चस्व कायम करना चाहते थे

    रोहन और कालू और शिवम उर्फ गोलू दोनों एक साथ जेल में बंद थे। जेल के अंदर वर्चस्व को लेकर दोनों ही बदमाशों में विवाद हुआ था। उसके बाद दोनों आपस में रंजिश रखने लगे थे। तभी से दोनों के गुर्गें एक दूसरे को देखते ही फायरिंग कर देते है।