Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News : पुलिस को देखते ही गाजियाबाद के 25 हजारी बदमाश ने की फायरिंग, गिरफ्तार, हथियार बरामद

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 02:22 PM (IST)

    Meerut News मेरठ में मलियाना फ्लाईओवर के नीचे पुलिस और 25 हजारी गैंगस्टर निसार के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने निसार को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। निसार गाजियाबाद का रहने वाला है और उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि निसार फ्लाईओवर के नीचे घूम रहा है जिसके बाद पुलिस ने उसे घेर लिया था।

    Hero Image
    मुठभेड़ के बाद मेरठ पुलिस की गिरफ्त में निसार

    जागरण संवाददाता, मेरठ। मलियाना फ्लाइओवर के नीचे सोमवार देर रात पुलिस ने मुठभेड़ में 25 हजारी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस व खोखा बरामद किया है।

    टीपीनगर पुलिस के अनुसार सोमवार देर रात पुलिस टीम अपराधियों की तलाश में धरपकड़ अभियान चला रही थी l इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मलियाना फलाईओवर के नीचे एक अनजान व्यक्ति घूम रहा है l पुलिस टीम वहां पहुंची तो अनजान व्यक्ति सिटी स्टेशन की और पैदल जा रहा है। पुलिस टीम ने पीछा किया तो व्यक्ति ने खुद के पीछे पुलिस को देख फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चला दी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के गोली चलाते ही बदमाश हड़बड़ा कर वहीं गिर पड़ा। पुलिस ने बदमाश को कब्जे में लेकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में बदमाश की पहचान निसार पुत्र इंसार निवासी सुदामापुरी थाना विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई। निसार का आपराधिक रिकार्ड खंगाला तो उस पर 25 हजार का इनाम पाया गया l निसार पर गाज़ियाबाद व टीपी नगर थाने में पांच मुकदमे दर्ज पाए गए।

    यह भी पढ़ें- Encounter in Saharanpur: बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में एक को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

    मोबाइल पर बात करने को लेकर इतना बढ़ा विवाद कि झोंक दिया फायर

    संवाद सूत्र, जागरण, लावड़ (मेरठ)। रविवार की रात तीन दोस्तों के बीच मोबाइल पर बात करने को लेकर हुई कहासुनी व विवाद के बाद दो दोस्तों ने गाली गलौज और मारपीट की। इसी दौरान एक युवक ने दूसरे पर फायर भी झोंक दिया। इंचौली के गांव खरदौनी निवासी सद्दाम ने बताया कि वह अपने दो दोस्तों से बातचीत कर रहा था, तभी विवाद बढ़ गया।

    आरोप है कि दोनों दोस्तों ने उसके साथ मारपीट की और एक ने उस पर फायर कर दिया, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने फायरिंग की सूचना पर पहुंचकर जानकारी ली और आरोपितों की तलाश शुरू की, लेकिन वे पकड़ में नहीं आए। इंचौली थाना प्रभारी जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है।