मेरठ में जोरदार बारिश से कई इलाकों में जलभराव, अगस्त की कमी पूरी
मेरठ में भादो के महीने में जोरदार बारिश हुई। सुबह से दोपहर तक लगातार 130 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई जिसने अगस्त महीने में हुई कम बारिश की कमी को पूरा कर दिया। मौसम विज्ञानियों के अनुसार मानसून ट्रफ दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर केंद्रित होने से अगले 24 घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। भादो में पहली बार जोरदार वर्षा देखने को मिली। तड़के सुबह से आरंभ हुई बरसात दोपहर तक लगातार जारी रही। लगभग 130 मिलीमीटर बरसात हो चुकी है। जून और जुलाई की तुलना में अगस्त में इस बार मानसून कमजोर पड़ता नजर आया था, 28 अगस्त तक सामान्य की तुलना में 45 प्रतिशत कम बरसात थी। लेकिन शुक्रवार को कुछ ही घंटों में हुई बरसात ने पूरे माह की कमी काे पूरा कर दिया। भारी बरसात से कई इलाकों में जलभराव हो गया।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, मानसून ट्रफ दिल्ली एनसीआर और पश्चिम उप्र के ऊपर केंद्रित हो गई है जिससे बरसात हो रही है। आगामी 24 घंटे तक बरसात जारी रहने की संभावना है। अगस्त में 217 मिलीमीटर सामान्य रूप से बरसात होती है।
28 अगस्त तक केवल 115 मिलीमीटर बरसात हुई थी। शुक्रवार को सुबह से जारी बरसात ने पूरे माह की कमी को पूरा कर दिया। इस तरह इस बार अभी तक मानसून के तीनों माह मेरठ में अच्छी बरसात हुई है। जून में सामान्य से 100 और जुलाई में 71 मिलीमीटर अधिक बरसात हुई है। सितंबर के पहले सप्ताह में भी बरसात की संभावना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।