Meerut: मारपीट के केस में जमानत पर बाहर आया भतीजा तो पड़ोसियों ने कर दिया पथराव, चाचा की मौत
मेरठ के कंकरखेड़ा में एक युवक और उसके चाचा पर पड़ोसियों ने छत से पथराव कर दिया जिसमें चाचा की मौत हो गई और युवक घायल हो गया। यह घटना मारपीट के एक पुराने मामले से जुड़ी है जिसमें युवक को जमानत मिली थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करके तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मृतक सोनू को गंभीर हालत में सुभारती हॉस्पिटल रेफर किया गया था।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। कंकरखेड़ा के जवाहर नगर में मारपीट के केस में जमानत पर आए युवक और उसके चाचा पर पड़ोसियों ने छत से पथराव कर दिया। युवक घायल हो गया जबकि उसके चाचा की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
कंकरखेड़ा थानाक्षेत्र में रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर निवासी अजय बैडमिंटन रैकेट बनाने का काम करता है। अजय ने बताया कि 28 अगस्त को उसके परिवार और पड़ोसी महिलाओं के बीच मामूली बात पर विवाद हो गया था। उस समय लोगों ने सुलह करा दी थी, मगर विपक्षी संगीता ने अजय के खिलाफ 29 अगस्त को धारा-151 में केस दर्ज करा दिया था।
पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। कोर्ट से ही उसे जमानत मिल गई। अजय ने बताया कि 30 अगस्त की शाम वह अपने चाचा सोनू के साथ जा रहा था। आरोप है कि भोला, रोहित, संगीता, सनी और लज्जो व अन्य ने अपने मकान की छत से उन पर पथराव कर दिया।
सिर में पत्थर लगने से अजय और सोनू घायल हो गए। घायलों को दर्शन हास्पिटल ले गए। सोनू को गंभीर हालत में सुभारती हास्पिटल रेफर किया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया।
अजय दर्शन हास्पिटल में उपचाराधीन है। पुलिस ने शव मर्चरी भेजा। कंकरखेड़ा इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि अजय की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपित अंजलि उर्फ लज्जो, सनी व संगीता को गिरफ्तार किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।