Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरठ SSP विपिन ताडा की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 6 दारोगा निलंबित; एक पर जांच बैठी

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 02:37 PM (IST)

    मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर महिला थाने में तैनात एक दरोगा को निलंबित कर दिया। साथ ही पांच अन्य दरोगाओं को गैर जनपद में स्थानांतरण होने के बावजूद कार्यमुक्त न होने पर निलंबित किया गया है। महिला थाने के दरोगा पवन गंगवार को निष्पक्ष जांच न करने पर निलंबित किया गया है।

    Hero Image
    लापरवाही बरतने पर छह दारोगा निलंबित, एक पर जांच बैठी।

    जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर महिला थाने में तैनात एक दारोगा को निलंबित किया है। वहीं, पांच दारोगाओं का गैर जनपद में स्थानांतरण होने पर रवानगी नहीं करने पर निलंबित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसपी ने महिला थाने में तैनात पवन गंगवार को महिला थाने में दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच नहीं करने पर निलंबित कर एएसपी कोतवाली को जांच सौंपी है।

    इसके अलावा दारोगा आनंद पाल सिंह, हरवीर सिंह अत्री, हरेंद्र सिंह, डिगंबर सिंह व सूर्यवीर सिंह को गैर जनपद में स्थानांतरण होने के बावजूद तिथि नियत होने पर भी रवानगी नहीं करने पर निलंबित किया गया है।

    comedy show banner