मेरठ SSP विपिन ताडा की बड़ी कार्रवाई, लापरवाही बरतने पर 6 दारोगा निलंबित; एक पर जांच बैठी
मेरठ के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर महिला थाने में तैनात एक दरोगा को निलंबित कर दिया। साथ ही पांच अन्य दरोगाओं को गैर जनपद में स्थानांतरण होने के बावजूद कार्यमुक्त न होने पर निलंबित किया गया है। महिला थाने के दरोगा पवन गंगवार को निष्पक्ष जांच न करने पर निलंबित किया गया है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। एसएसपी डा. विपिन ताडा ने विवेचना में लापरवाही बरतने पर महिला थाने में तैनात एक दारोगा को निलंबित किया है। वहीं, पांच दारोगाओं का गैर जनपद में स्थानांतरण होने पर रवानगी नहीं करने पर निलंबित किया गया है।
एसएसपी ने महिला थाने में तैनात पवन गंगवार को महिला थाने में दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच नहीं करने पर निलंबित कर एएसपी कोतवाली को जांच सौंपी है।
इसके अलावा दारोगा आनंद पाल सिंह, हरवीर सिंह अत्री, हरेंद्र सिंह, डिगंबर सिंह व सूर्यवीर सिंह को गैर जनपद में स्थानांतरण होने के बावजूद तिथि नियत होने पर भी रवानगी नहीं करने पर निलंबित किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।