Meerut: बीएड की फर्जी डिग्री के सहारे 27 साल तक पढ़ाने वाले मास्टरजी बर्खास्त
Fake degree of BEd मेरठ के फैज ए आम इंटर कालेज में तैयब अली सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत थे। उन्हें बर्खास्त कर दिया गया है। कालेज के प्रधानाचार्य डा. जुल्फिकार का कहना है कि जांच में तैयब अली की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई है।

मेरठ, जागरण संवाददाता। फैज ए आम इंटर कालेज में 27 साल तक वेतन लेने के बाद पता चला कि शिक्षक की बीएड की डिग्री फर्जी है। इसके बाद कार्रवाई करते हुए शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
1995 से कार्यरत थे तैयब अली
फैज ए आम इंटर कालेज के सहायक अध्यापक तैयब अली को बर्खास्त कर दिया गया है। प्रबंधक वली अहमद ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई की है। कालेज के प्रधानाचार्य डा. जुल्फिकार ने बताया कि जांच में तैयब अली की बीएड की डिग्री फर्जी पाई गई है। एडीएम सिटी के स्तर से जांच रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। तैयब अली 1995 से कार्यरत थे।
वेतन की होगी रिकवरी
बताया जाता है कि तैयब अली ने नौकरी के लिए रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी की फर्जी डिग्री का इस्तेमाल किया था। जांच और सत्यापन में इसके फर्जी होने का राजफाश हुआ। एक अनुमान के अनुसार उन्होंने 27 साल में करीब एक करोड़ रुपये वेतन लिया है। बताते हैं कि इसकी रिकवरी विभाग के माध्यम से की जाएगी।
सांसद ने किया हवाई पट्टी का निरीक्षण
मेरठ, जागरण संवाददाता। सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने बुधवार को डा. भीमराव आंबेडकर हवाई पट्टी, परतापुर मेरठ का (प्रस्तावित एयरपोर्ट) पर एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। साथ ही कार्य की प्रगति तथा विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष भाजपा मुकेश सिंघल उपस्थित रहे।
आक्सीजन पाने को हर व्यक्ति 28 पौधे जरूर रोपे : विजयपाल
मेरठ, जागरण संवाददाता। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में ‘आधुनिक विकास का पर्यावरण पर प्रभाव’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। ग्रीन मैन कहे जाने वाले विजयपाल सिंह बघेल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने बताया कि भारत में यदि प्रत्येक नागरिक 28 पौधे लगाकर उनको पल्लवित करे तो हमें आक्सीजन की कमी नहीं होगी। एक छात्र एक पेड़ से बने कागजों का औसतन एक साल में ही प्रयोग कर लेता है। इस प्रकार निरंतर पेड़ को लगाने की आवश्यकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।