Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले अदा की नमाज, फिर मस्जिद के दानपात्र का ताला तोड़ हजारों की नकदी ले गया युवक

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:44 AM (IST)

    मेरठ के अब्दुल्लापुर में एक मस्जिद में नमाज़ पढ़ने के बहाने घुसे एक युवक ने दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये चुरा लिए। यह घटना मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

    Hero Image
    मस्जिद में चोरी का आरोपित।- वीडियो ग्रेब

    जागरण संवाददाता, मेरठ। अब्दुल्लापुर में मस्जिद से एक युवक ने दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों की नकदी चोरी कर ली। आरोपित नमाज अदा के बहाने मस्जिद में घुसा था। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने को थाना भावनपुर पर तहरीर दी गई है। पुलिस फुटेज के आधार पर आरोपित की पहचान कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब्दुल्लापुर के नई बस्ती किला रोड निवासी आस मोहम्मद ने तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि वह अबु बकर मस्जिद कमेटी का सदस्य है। गुरुवार सुबह एक युवक नमाज अदा करने के बहाने मस्जिद में घुसा। उसने मस्जिद में नमाज से पहले की सारी औपचारिकताएं पूर्ण की। नमाज अदा करने के बाद वह मस्जिद में रुक गया।

    सब लोगों के जाने के बाद आरोपित युवक ने मस्जिद के दानपात्र का ताला तोड़ा और उसमें से 5-6 हजार रुपये की नकदी चोरी कर फरार हो गया। कुछ देर बाद लोग मस्जिद में आए तो उन्होंने दानपात्र का ताला टूटा देखा और आसपास के लोगों व मस्जिद के जिम्मेदार लोगों को सूचना दी। सभी मस्जिद पहुंचे। उन्होंने मस्जिद के सीसीटीवी कैमरे चेक किए। इसमें युवक पहले नमाज अदा करता हुआ और बाद में दानपात्र का ताला तोड़कर रुपये चोरी करता दिखाई दे रहा है। लोगों ने घटना की सूचना तत्काल अब्दुल्लापुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर जांच करते हुए फुटेज कब्जे में ले ली।