UP News : बेटा नहीं होने पर एक ने गला दबाकर किया पत्नी की हत्या का प्रयास, दूसरे ने दे दिया तीन तलाक
Meerut News मेरठ में एक महिला ने पति पर बेटा न होने पर गला दबाकर हत्या करने की कोशिश का आरोप लगाया है। दूसरी घटना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेटा न होने पर तीन तलाक दे दिया। इसी के साथ एक अन्य मामलें में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वालों ने एक महिला की हत्या का प्रयास किया।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर में अलग-अलग मामलों में बेटा नहीं होने पर महिलाओं का उत्पीड़न किया गया।
टीपीनगर थाना क्षेत्र के न्यू मुल्ताननगर निवासी एक महिला ने पति पर बेटा नहीं होने पर गला दबाकर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। न्यू मुल्तान नगर निवासी मीनू ने बताया कि करीब दस वर्ष पहले उसकी शादी गांव परतापुर निवासी अमरदीप से हुई थी। उसके दो बेटी है। बेटा नहीं होने पर पति उसके साथ आए दिन मारपीट करता है।
21 अगस्त को पति ने उसका गला दबाकर हत्या करने का प्रयास किया। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर मायके आई। पति अब दूसरी शादी करने की धमकी दे रहा है। जनसुनवाई कर रहे एएसपी अंतरिक्ष जैन ने थाना प्रभारी को मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए।
बेटा नहीं होने पर पत्नी से मारपीट, फोन पर तीन तलाक
मेरठ। जाहिदपुर निवासी सलमान ने बताया कि उसकी बहन शमा की शादी वर्ष 2011 में शाहिद निवासी नंगला कबीर जिला मुजफ्फरनगर संग हुई थी। बेटा नहीं होने पर पति सहित अन्य ससुरालीजन शमां का उत्पीड़न करने लगे थे। गत छह सितंबर को शाहिद ने शमा को मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद शाहिद ने फोन कर शमा को तीन तलाक दे दिया। थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
महिला की हत्या का प्रयास, पति सहित आठ पर मुकदमा
मेरठ। ससुरालवालों ने दहेज में 10 लाख रुपये और एक प्लाट नहीं मिलने पर महिला की हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। लोहियानगर निवासी अनीस अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक साल पहले उसने बेटी इल्मानूर का निकाह मुहल्ले में ही रहने वाले शुएब से किया था।
निकाह के बाद से शुएब और उसके स्वजन दहेज में 10 लाख रुपये नकद और एक प्लाट की मांग करने लगे। विरोध करने पर इल्मानूर के साथ मारपीट की जाने लगी। 25 अगस्त को पति, सास, देवर और ननद ने इल्मानूर से मारपीट कर गल रेतने का प्रयास किया। वह लोग वहां पहुंचे तो उनके साथ भी मारपीट की गई। थाना प्रभारी योगेश चंद्र का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।