Meerut News: 44 घंटे से बिजली गायब... यहां फुंक गया है ट्रांसफार्मर, कई परिवार हुए परेशान
मेरठ में आंधी-बारिश के बाद बिजली आपूर्ति बाधित रही। सिसौली उपकेंद्र से पंचगांव पट्टी के परिवारों को 44 घंटे बाद बिजली मिली। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त होने से लोगों को पानी की समस्या हुई। बेगम पुल बाजार और अन्य इलाकों में भी कटौती हुई। केबल क्षतिग्रस्त होने से शिवपुरम-मोहकमपुर में बिजली गुल रही। कर्मचारी निजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, मेरठ। आंधी-बरसात के बाद शहर की बिजली आपूर्ति व्यवस्था अब तक हिचकोले ले रहे है। गढ़ रोड स्थित सिसौली उपकेंद्र से पंचगांव पट्टी के 60 परिवारों को 44 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई। बरसात के दौरान यहां पर 100 केवीए का ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया था।
सोमवार को रात 10 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो पाई। पचगांव निवासी फूल सिंह, अरुण ने बताया कि बिना बिजली के पानी के लिए लोगों को तरसना पड़ा। ग्रामीणों को आसपास से पानी लाना पड़ा। उपखंड अधिकारी सुरेंद्र यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मर को रात सोमवार की रात ट्रांसफार्मर लगा दिया गया।
सोमवार को बेगम पुल बाजार, दिल्ली रोड, शिवपुरम, मोहमकमपुर में भी शाम को लगातार कट लगते रहे। बिजली बंबा बाईपास पर इंटरनेट केबल बिछाने का कार्य करने वालों ने साईंपुरम फीडर की भूमिगत केबल क्षतिग्रस्त कर दी। जिससे शिवपुरम, मोहकमपुर की बिजली डेढ़ घंटे गुल रही।
इसके बाद भी शाम सात बजे से 11 बजे तक कट लगते रहे। उपखंड अधिकारी प्रेमराज सिंह ने बताया दूसरे सोर्स से सप्लाई सुचारू कर दी गई है। संबंधित ठेकेदार के बारे में जानकारी हासिल की जा रही है। इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
संघर्ष समिति का कार्य बहिष्कार जारी
विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति का दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे तक कार्य बहिष्कार सोमवार को भी जारी रहा। विक्टोरिया पार्क में चल रहे प्रदर्शन में सोमवार को बड़ी संख्या में कर्मचारी मौजूद रहे। संयोजक निशांत त्यागी ने कहा कि हड़ताल के नाम पर बिजली कर्मचारियों पर उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की जा रही है उनको नोटिस जारी किए जा रहे हैं। जबकि हड़ताल का कोई नोटिस नहीं दिया गया है।
बिजली कर्मी पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण का विरोध कर रहे हैं। बिजलीकर्मी आंधी के बाद बिजली के फाल्टों को दुरस्त करने में दिनरात लगे हैं। संजय सिंह चौहान, जितेंद्र सिंह गुर्जर, सुहेल आबिद, गिरीश पांडे, आरवाई शुक्ला मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।