अधिकारियों की टीम अचानक पहुंचकर सबसे पहले बच्चों से पूछा पीएम और सीएम का नाम, मिला ये जवाब
मेरठ में सीडीओ के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाठ्यपुस्तकों का वितरण सही पाया गया। अधिकारियों ने बच्चों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पूछा साथ ही पहाड़े भी सुने। बच्चों के सही जवाब देने पर अधिकारियों ने उनकी सराहना की। निरीक्षण टीम ने प्रेरणा पोर्टल से पुस्तकों का मिलान किया और प्रधानाध्यापक से जानकारी ली।

जागरण संवाददाता, मेरठ। जिले के बेसिक शिक्षा परिषद से संचालित परिषदीय विद्यालयों में पाठ्य पुस्तकों के वितरण के सत्यापन के लिए सीडीओ नूपुर गोयल के निर्देश पर विकास भवन से दो अधिकारियों की टीम ने शनिवार को नगर क्षेत्र के स्कूलों में जांच की।
उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी समेत अन्य स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में बच्चों को पुस्तकों का वितरण मिला। मिड डे मील की गुणवत्ता भी टीम ने देखी। दोनों अधिकारियों ने इस दौरान स्कूल में अध्ययनरत बच्चों से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पूछा। पहाड़े भी सुने। सही जवाब मिलने पर उन्होंने बच्चों की सराहना की।
टीम में परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण सुनील कुमार सिंह व जिला विकास अधिकारी स्वेतांक सिंह शामिल रहे। टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सराय बहलीम, प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी का स्थलीय निरीक्षण कर निशुल्क वितरित की गई पुस्तकों का मिलान प्रेरणा पोर्टल से किया। कुल कितनी पुस्तकें आई और कितनी वितरित की गई। इस बारे में कक्षा में जाकर बच्चों से भी जानकारी ली।
प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी में कक्षा दो में परियोजना निदेशक सुनील कुमार सिंह ने छात्र युग से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पूछा। बच्चे ने नरेन्द्र मोदी और योगी आदित्यनाथ बताया। कक्षा 2 की छात्रा यशोदा से पांच का पहाड़ा भी सुना। बच्चों से सही जवाब पाकर परियोजना निदेशक संतुष्ट हुए और सभी बच्चों को यूनिफार्म में देखकर उनकी सराहना भी की।
वहीं, टीम ने प्राथमिक विद्यालय कृष्णपुरी के प्रधानाध्यापक विनीत गुप्ता से बच्चों की उपस्थिति व पुस्तकों के बारे में भी जानकारी ली। पीडी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सीडीओ के निर्देश पर जांच की गई। जिसकी रिपोर्ट तैयार करके सोमवार को उन्हें सौंपी जाएगी। टीम के साथ खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र जयप्रकाश वर्मा भी साथ रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।