Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut: 'घर को आग लग गई घर के चिराग से', छात्र ने अपने ही घर में की चोरी, खुद को घायल किया, बताई लुटेरों की करतूत

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 12:05 PM (IST)

    Meerut News मेरठ के कंकरखेड़ा में एक 12वीं कक्षा के छात्र ने आनलाइन गेमिंग के कर्ज में डूबने के कारण खुद पर हमला करने और गहनों की लूट करने की झूठी कह ...और पढ़ें

    Hero Image
    छात्र ने अपने ही घर में की चोरी (प्रतीकात्मक फोटो)

    जागरण संवाददाता, मोदीपुरम (मेरठ)। 'दिल के फफूले जल उठे सीने के दाग से, इस घर को आग लग गई घर के चिराग से।' ये पंक्तियां शायर ने भले ही किसी दूसरे परिपेक्ष्य में लिखी हों, लेकिन फिलहाल शहर में एक छात्र द्वारा किए कृत्य को बयां करती प्रतीत होती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंकरखेड़ा क्षेत्र में रविवार को हुए 12वीं कक्षा के छात्र पर चाकू से जानलेवा हमला और अलमारी से नगदी व गहने की घटना का पुलिस ने देर रात राजफाश कर दिया। छात्र ने ही अपने ऊपर चाकू से वार कर घर से नगदी और गहने चोरी घटना को अंजाम दिया था। छात्र आनलाइन गेम में रुपये हार गया था। जिस वजह से उस पर कर्ज हो गया। 

    दून हाईवे स्थित शोभापुर क्षेत्र निवासी छात्र ने रविवार को पुलिस को बताया कि वह घर के कमरे में सो रहा था। माता-पिता काम पर गए थे। बहन दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी बीच छत से जीने के रास्ते दो बदमाश कमरे में घुसे और उस पर तमंचा व चाकू सटा दिया। शोर मचाने पर अंजाम होने की धमकी दी।

    यह बताया था पुलिस को

    बताया कि बदमाशों ने अलमारी से 20 हजार नगद और सोने चांदी के गहने निकाल लिए। इन गहनों में बहन की गोद भराई के भी गहने थे और बाकी छात्र की मां के गहने थे। उसकी 2026 में शादी होनी है। विरोध करने पर बदमाशों ने के हाथ और पेट पर चाकू से मारकर घायल किया। 

    पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने घर के अंदर से लेकर बाहर गेट, गली और जीने छत के सभी उन जगहों को बारीकी से चेक किया, जहां से बदमाशों के आने की बात कही गई थी।

    बदमाशों के आने का पुलिस को नहीं मिला सुराग

    मगर पुलिस की नजर में ऐसा कोई भी पॉइंट नहीं था, जहां से बदमाश आसानी से घर में घुस सके। तभी पुलिस को यह मामला संदिग्ध लगने लगा था। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा विनय कुमार ने बताया कि देर रात छात्र से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारा कुछ उगल दिया। इंस्पेक्टर ने कहा कि छात्र आनलाइन गेम खेलता था। जिस वजह से उस पर कर्ज था। घर पर अलमारी में 35 हजार रुपये रखे थे, जिन्हें वह थोड़े-थोड़े चोरी करता रहा। 

    रविवार को उसने खुद पर जालेवा हमले और गहने लूट की पटकथा तैयार कर खुद अंजाम दिया। बक्से के नीचे से खून से सना चाकू भी मिल गया है। छात्र ने यह घटना खुद ही अंजाम देने की बात स्वीकार की है। गहने नगदी भी बरामद हो गए हैं। उच्च अधिकारियों से बात कर छात्र पर कार्रवाई की जाएगी।