Property Fraud: यूपी में मकान दिलाने के नाम पर कारोबारी से 15 लाख की ठगी, परिवार को पीटा
मोदीपुरम में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी चांदवीर को मकान दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का शिकार बनाया गया। पीड़ित ने प्रॉपर्टी डीलर सुशील को चेक दिया था लेकिन बाद में उसे ठगी का पता चला। जब चांदवीर ने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने सुशील निखिल और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जागरण संवाददाता, मोदीपुरम। मकान दिलाने के नाम पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी से 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित रुपये वापस मांगे तो आरोपितों ने उनके और स्वजन के साथ मारपीट की। पीड़ित की तहरीर पर कंकरखेड़ा थाने में पांच आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है।
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में रोहटा रोड स्थित मेलफोर्ड कालोनी निवासी चांदवीर ने बताया कि वह टांसपोर्ट कारेाबार करते हैं। शुक्रंवार को थाने में दर्ज हुए केस में चांदवीर ने कहा कि उन्होंने मकान खरीदने के लिए प्रापर्टी डीलर सुशील को 15 लाख रुपये का चेक दिया था। उसके बाद सुशील ने चांदवीर को मकान दिलाने का आश्वासन दिया था।
कुछ समय बाद पीड़ित को खुद के साथ ठगी होने की जानकारी हुई। पीड़ित ने आरोपी से अपने रुपये वापस मांगे, जिस पर आरोपित ने रुपये देने से मना कर दिया। 18 अप्रैल की शाम को पीड़ित अपनी पत्नी कविता व बेटा मोहित के साथ आरोपित के घर आर्क सिटी पहुंचे और 15 लाख रुपये वापस मांगे।
चांदवीर का आरोप है कि जिस पर सुशील व उसका साला निखिल व तीन अज्ञात लोगों ने मोहित पर तमंचे की बट से हमला कर दिया। दंपती के साथ भी मारपीट की गई। दोबारा रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी।
शोर शराबा होने पर आसपास के लोगों ने दंपती व उनके बेटे को किसी तरह बचाया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सुशील, निखिल व तीन अज्ञात के खिालफ केस दर्ज किया है। इंस्पेक्टर विनय कुमार का कहना है कि नामजद केस दज्र है, जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।