मेरठ की युवती ने किसके खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जिसे वापस नहीं लेने पर मिली जान से मारने की धमकी
मेरठ में वंदना भोला नामक एक युवती को मुकदमा वापस लेने के लिए जान से मारने की धमकी मिली। आरोप है कि विपुल जैन और प्रबोध अहलावत से चल रही मुकदमेबाजी के चलते प्रणव अहलावत और अक्षय जैन समेत कुछ लोगों ने उसे रास्ते में रोका और धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मुकदमा वापस नहीं लेने पर एक युवती को पांच लोगों ने बीच रास्ते में रोककर हत्या की धमकी दें डाली। पुलिस ने युवती की तहरीर पर दो नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मोहनपुरी निवासी वंदना भोला पुत्री चंद्रप्रकाश भोला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि विपुल जैन व प्रबोध अहलावत से उनकी मुकदमें बाजी चल रही है। 11 अगस्त को वह कचहरी से मुकदमे की पैरवी कर वापस घर जा रही थी।
जब वह सर्किट हाउस के सामने पहुंची तो प्रणव उर्फ राजन अहलावत व अक्षय जैन सहित तीन अज्ञात ने उन्हें रोक लिया। उक्त सभी गाली-गलौज करते हुए उसको मुकदमा वापस लेने की धमकी दी। विरोध करने पर उक्त सभी ने उसकी व परिवार की हत्या करने की धमकी दी।
इस बीच पीड़िता ने 112 नंबर पर काल की। पुलिस के सामने भी आरोपित युवती को मुकदमा वापस नहीं लेने पर हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। शुक्रवार को पुलिस ने उक्त आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।
थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला का कहना है कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।