Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागपत: राज्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा मेरा सहयोग पूरा रहेगा, आपका सहयोग भी जरूरी

    By Taruna TayalEdited By:
    Updated: Mon, 11 Apr 2022 05:59 PM (IST)

    बागपत मेंं राज्‍यमंत्री ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अफसरों को दिए दिशा निर्देश। वन पर्यावरण जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने अधिकारियों के साथ की विकास कार्यों की समीक्षा दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

    Hero Image
    राज्यमंत्री ने अफसरों तक पहुंचाया अपना संदेश।

    बागपत, जागरण संवाददाता। वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री केपी मलिक ने विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों से कहा कि हर व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले। जो भी रूके हुए विकास कार्य है, उन्हें तेज गति से पूरा करना है। मेरा सहयोग अधिकारियों को पूरा रहेगा। उनका सहयोग भी बेहद जरूरी है। सभी अफसरों को वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करना है।राज्यमंत्री बनने के बाद पहली बार केपी मलिक ने सोमवार को अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। राज्यमंत्री ने निर्देशित किया कि जो भी योजनाएं शासन से आती है, उसका व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। लाभार्थी को योजना का लाभ अवश्य मिलना चाहिए। कोई भी वंचित न रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के निर्देशन में सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाएं समस्त विभागों से चलाई जाती हैं उनका पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक लाभ मिलना चाहिए। विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निर्देशित किया जिले के विकास कार्यों में विभाग स्तर से जिले का विकास कराने में सहयोग करेंगे। मेरी तरफ से अधिकारियों को पूरा सहयोग रहेगा। आप भी अपने कार्यों को और पूरी मेहनत और लगन से करेगे। किसी तरह की कोई परेशानी आती है, तो पूरा सहयोग मिलेगा।

    13 अप्रैल को राज्य स्तर पर विभाग से संबंधित बैठक निर्धारित। जिले के अधिकारियों के साथ वन को बचाने और अवैध कब्जे हटवाने को लेकर काम किया जाएगा। इस कार्य में डीएम, डीएफओ और अन्य अधिकारियों के साथ जल्द बैठक करेंगे। सभी अफसर जिले में वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन के लिए भी लिए काम करेंगे। डीएम राजकमल यादव ने राज्यमंत्री को समी का पौधा भेंट किया। इस दौरान एडीएम अमित कुमार सिंह, सीएमओ डा. दिनेश कुमार, एसडीएम बागपत अनुभव सिंह, डीएफओ हेमंत सेठ, कृषि उपनिदेशक प्रशांत कुमार, परियोजना निदेशक विद्या नाथ शुक्ला समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    राज्यमंत्री ने अफसरों तक पहुंचाया अपना संदेश

    विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान विभागों के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। विभागवार सभी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर रखी, लेकिन राज्यमंत्री ने परिचय कर अपना संदेश अफसरों तक पहुंचाया। फिर वहां से डीएम के साथ वार्ता के लिए उनके कक्ष में चले गए। वहीं पर फरियादियों की समस्या सुनी और समाधान का आश्वासन दिया। राज्यमंत्री ने समीक्षा बैठक में कम समय, लेकिन फरियादियों की समस्या सुनने में अधिक समय लगाया।