Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापता युवक की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Apr 2022 10:07 PM (IST)

    11 दिन से लापता युवक की पेचकश से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक युवक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर राजफाश किया है। उनकी निशानदेही पर बोरे में बंद शव के अलावा हत्या में प्रयुक्त पेचकश व पाना बरामद किया है।

    Hero Image
    लापता युवक की हत्या, दो दोस्त गिरफ्तार

    मेरठ, जेएनएन। 11 दिन से लापता युवक की पेचकश से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मृतक युवक के दो दोस्तों को गिरफ्तार कर राजफाश किया है। उनकी निशानदेही पर बोरे में बंद शव के अलावा हत्या में प्रयुक्त पेचकश व पाना बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीपीनगर थाना क्षेत्र के शिवपुरम निवासी राहुल 30 मार्च को दोस्तों के साथ घर से गया था। पिता दीपक ने हत्या का शक जताते हुए मोहल्ले के ही उसके दोस्त रोहन और निखिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

    रविवार को सर्विलांस टीम की मदद से पुलिस ने रोहन और निखिल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने पुलिस को बताया कि राहुल को हरमन सिटी के पीछे मलियाना रजवाहा पर ले गए थे, जहां पेशकश-पाना से गोदकर हत्या कर दी थी। उसके शव को बोरे में बंद कर फेंक दिया था और मोबाइल फोन तोड़कर एक आफिस की छत पर डाल दिया था। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर शव और पेचकश-पाना बरामद कर लिया। थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि दोनों आरोपित वारदात के बाद सबसे पहले दिल्ली गए थे, जहां से अमृतसर, मुंबई और फिर हैदराबाद के बाद विजयवाड़ा भी गए थे। रविवार को वह मेरठ में ही थे। दोनों आरोपितों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

    चोरी की बाइक को लेकर हुआ था विवाद

    थाना प्रभारी के मुताबिक 28 मार्च को मलियाना रजवाहा पटरी पर नशे की हालत में पड़े व्यक्ति की बाइक और ढाई हजार रुपये नकदी राहुल, रोहन और निखिल ने चोरी की थी। राहुल बाइक अपने पास रखना चाहता था, लेकिन निखिल और रोहन बाइक बेचकर रुपये बराबर बांटने की बात कह रहे थे। इसको लेकर झगड़ा भी हुआ था। बाइक को वह बेच नहीं पाए थे। रोहन और निखिल को डर था कि राहुल पुलिस से ना बता दे, इसीलिए 30 मार्च को राहुल की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित दो दिन तक अपने घर पर ही रुके थे। इसके बाद फरार हो गए थे।