Saurabh Murder Case: मुस्कान को जेल में अचानक क्यों मिलने लगीं सुविधाएं, रिपोर्ट में सामने आई ये बड़ी वजह
मेरठ के सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उसके गर्भ में पल रहा 5 महीने का बच्चा स्वस्थ पाया गया है। जेल प्रशासन ने उसे गर्भवती महिलाओं की सुविधाएँ देना शुरू कर दिया है। मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ की हत्या कर शव को ड्रम में सीमेंट से जमा दिया था। मामले में सीमेंट विक्रेता की गवाही होनी है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। शहर के चर्चित सौरभ हत्याकांड को अंजाम देने वाली मुस्कान की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट आग गई हैं। उसके गर्भ में पांच माह का बच्चा स्वस्थ्य मिला हैं। जेल प्रशासन ने मुस्कान को गर्भवती महिलाओं की सुविधा मुहैया करना शुरू कर दी।
ताकि उसके गर्भ में पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य सही रहें। एक सितंबर को सीमेंट बेचने वाले दुकानदार की गवाही होगी। ड्रम के अंदर सीमेंट डालकर ही मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने सौरभ का शव जमा दिया था।
ब्रह्मपुरी की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेमविवाह किया था। 2019 में मुस्कान ने बेटी पीहू को जन्म दिया। उसी बीच मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल शुक्ला निवासी ब्रह्मपुरी से हुई।
मुस्कान और साैरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही दोनों में विवाद शुरू हुआ। बात तलाक तक पहुंच गई। उसके बाद सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। 24 मार्च को सौरभ के भारत पहुंचने के बाद तीन मार्च की रात को सौरभ को कोफ्ते की सब्जी में नशे की दवाई मिलाकर पिलाई।
उसके बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ की चाकू से हत्या कर दी। उसके बाद शव को ड्रम में सीमेंट से जमा दिया। शिमला, मनाली और कसोल घूमने के बाद वापस लौटने पर 18 मार्च को घटना का पर्दाफाश हुआ।
मुस्कान ने शव को ड्रम में गाडने के लिए टीपीनगर के हरी मंडप के समीप राज अराेड़ा से सीमेंट खरीदा था। सीमेंट कम पड़ने पर दोबारा से ब्रह्मपुरी के शारदा रोड से आशू की दुकान से सीमेेंट खरीदा गया। शारदा रोड सिंघल बर्तन स्टोर से चाकू खरीदा था। घंटाघर के दुकानदार सैफुद्दीन से ड्रम खरीदा था।
सैफीद्दीन और चाकू बेचने वाले दुकानदार राकेश के बयान हो चुके है। एक सितंबर को सीमेंट बेचने वाले दुकानदार राज अरोड़ा और आशू की गवाही की जाएगी। इंस्पेक्टर रमाकांत पचौरी ने बताया कि सभी मुकदमा के तेजी से ट्रायल चल रहा है। सभी साक्ष्य कोर्ट में पेश किए जा रहे है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।