पंचायत चुनाव को लेकर सहारनपुर में बढ़ी पुलिस सतर्कता, वांछितों को पकड़ने के लिए चलाया अभियान, 63 गिरफ्तार
सहारनपुर के एसएसपी डा. एस चन्नपा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। उध्रर एसपी सिटी राजेश कुमार ने रविवार को गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के गांव हसनपुर में पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया।

सहारनपुर, जेएनएन। पंचायत चुनाव की तैयारियां चल रही है। हर विभाग अपनी तैयारियों में जुटा है। गांवों में दावतों का दौर चल रहा है। प्रधानी पद के दावेदार वोटरों को लुभाने के लिए अलग-अलग तरीके निकाल रहे हैं। कोई गांव में विकास करने का दावा ठोक रहा है तो कोई बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का दावा कर रहा है। वहीं, पुलिस इस तैयारी में है कि चुनाव के दिन किसी भी गांव में झगड़ा न हो। इसके लिए एसएसपी डा. एस चन्नपा ने हर तीसरे दिन अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत वांछित अपराधियों को पकड़ा जाएगा। शनिवार की रात चले अभियान के तहत 63 वांछितों को पकड़ा गया।
थाना प्रभारियों ने चलाया अभियान
एसएसपी डा. एस चन्नपा ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर उनकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। हर लाइसेंस को जमा कराया जा रहा है। झगड़ालू किस्म के लोगों को मुचलका पाबंद किया जा रहा है। लाल कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। एसएसपी ने बताया कि शनिवार की रात उन्होंने पूरे जिले के थानेदारों को निर्देश दिए कि वह रातभर वांटेड को पकड़ने का अभियान चलाएंगे। जिसके तहत सभी थाना प्रभारियों ने अभियान चलाया। अभियान के तहत कुल 63 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। जिसमें 12 लोग गंभीर मुकदमें में फरार चल रहे शामिल रहे। इसके अलावा नौ लोगों को अवैध शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया गया। आठ युवकों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया। 15 आरोपितों को जुआ और मादक पदार्थ बेचने के आरोप में पकड़ा है। वहीं, 25 वारंटियों को भी गिरफ्तार करके रविवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया। उध्रर एसपी सिटी राजेश कुमार ने रविवार को गागलहेड़ी थानाक्षेत्र के गांव हसनपुर में पहुंचकर मतदान केंद्र का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कई ग्रामीणों से भी बातचीत की। ग्रामीणों से अपील की है कि यदि गांव में कोई गड़बड़ करने की कोशिश करता है तो इसकी सूचना पुलिस को दी जाए।
इनामी न कर दें गड़बड़
भले ही जिले में अपराधियों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है, लेकिन इनामी बदमाश पकड़ने में पुलिस नाकाम दिख रही है। जिले में 23 इनामी बदमाश अभी फरार चल रहे हैं। जिन पर 10 हजार से लेकर 25 हजार रुपये तक के इनाम है। यह इनामी भी चुनाव में गड़बड़ कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।