Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pollution News: मेरठ में दीपावली के पहले रात में बदतर हुई हवा की गुणवत्ता, AQI पहुंचा 400 के पार

    By Jagran NewsEdited By: PREM DUTT BHATT
    Updated: Mon, 24 Oct 2022 08:30 AM (IST)

    Pollution News मेरठ में दीपावली पर प्रदूषण को लेकर हालात गंभीर दिख रहे पल्लवपुरम में पीएम 2.5 320 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर पहुंच गया है। गंगानगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 और जयभीम नगर में 408 आंका गया। ये अच्‍छे संकेत नहीं हैं।

    Hero Image
    Pollution Meerut दिवाली पर मेरठ में वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 से अधिक है।

    मेरठ, जागरण संवाददाता। Pollution News मेरठ में प्रदूषण को लेकर हालात दिनोंदिन खराब होते नजर आ रहे हैं। दीपावली की पूर्व रात 10 बजे प्रदूषण का स्तर रात में खराब स्थिति में पहुंच गया। पल्लवपुरम में पीएम 2.5, 320 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक मीटर पर पहुंच गया। गंगा नगर में यह (air quality index) 401 और जयभीम नगर में 408 आंका गया। बढ़ते प्रदूषण के बीच अपने स्‍वास्‍थ्‍य का भी ख्‍याल रखें, घर से बाहर मास्‍क पहनकर ही निकलें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालात और गंभीर होने की संभावना

    इसके पूर्व सुबह पांच घंटे भी यह बतातें चलें कि 200 माइक्रो ग्राम प्रति क्यूबिक पीएम 2.5 वातावरण में होने हवा सांस लेने योग्य नहीं होती। ऐसे में दीपावली पर स्थित और गंभीर होने की संभावना है। रैपिड़ निर्माण कार्य से उड़ रही धूल और ग्रैप के मानकों का कड़ाई से पालन न होने के हवा की गुणवत्ता बदतर हो रही है।

    पक्षियों के लिए मुश्किलें

    यह मनुष्य ही नहीं पशु पक्षियों के लिए संवेदशील स्थित है। पक्षी विज्ञानी डा. रजत भार्गव ने कहा कि पटाखों की तेज आवाज पक्षियों के लिए मुश्किलें पैदा करती है। उन्होंने पर्व के नाम होने वाली आतिशबाजी के लिए शहर के चार भागों में चार बड़े मैदान चयनित करने का सुझाव दिया जहां सामूहिक रूप से प्रशासन की निगरानी आतिशबाजी का आयोजन हो। सभी उसका आनंद ले।

    शहर में प्रदूषण का हाल

    छह दिन बाद गुरुवार को शहर में प्रदूषण का स्तर में सुधार देखा गया था। वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआइ शाम चार बजे खतरे के मानक से नीचे 173 रहा। हालांकि अभी यह खराब की श्रेणी में है। 200 से अधिक एक्यूआइ खराब की श्रेणी में माना जाता है। मुजफ्फरनगर में भी हवा की दशा सुधरी रही वहां पर एक्यूआइ 192 दर्ज किया गया। बतातें चलें कि 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर के बीच मेरठ का एक्यूआइ 333 पहुंच गया था। 12 को बारिश समाप्त होने के बाद से ही मेरठ में हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ना शुरु हो गया था। रात आठ बजे पल्लवपुरम में एक्यूआइ 146, गंगा नगर में 154 और जयभीमनगर में 136 दर्ज किया गया।

    मेरठ में सबसे ज्‍यादा प्रदूषण

    मेरठ जनपद लगातार प्रदूषण की चपेट में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी बुलेटिन में बुधवार को लगातार तीसरे दिन देश के सर्वाधिक प्रदूषित प्रथम दो शहरों में मेरठ का नाम शामिल रहा। मेरठ का वायु गुणवत्ता सूचकांक 286 रहा और फरीदाबाद के बाद दूसरे नंबर पर रहा। फरीदाबाद का एक्यूआइ 304 रहा। बुधवार को मुजफ्फरनगर में वायु की गुणवत्ता काफी हद तक सुधरी नजर आई। यहां एक्यूआइ 150 दर्ज किया गया है।