Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सहारनुर: पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार, ज्वैलर्स की दुकान का शटर उखाड़कर की थी लूट

    By Himanshu DwivediEdited By:
    Updated: Mon, 16 Aug 2021 02:06 PM (IST)

    ज्वैलर्स की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस व एसओजी टीम ने 24 घण्टे में मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। मुठभेड़ में तीन चोर गोली लगने से घायल हुए घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करा दिया गया।

    Hero Image
    ज्वैलर्स की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी करने वाले मुठभेड़ में घायल।

    सहारनपुर, जेएनएन। ज्वैलर्स की दुकान का शटर उखाड़कर चोरी करने वाले चोरों को पुलिस व एसओजी टीम ने 24 घण्टे में मुठभेड़ के बाद दबोच लिया है। मुठभेड़ में तीन चोर गोली लगने से घायल हुए, घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मे भर्ती करा दिया गया। पुलिस ने चोरों से सीसीटीवी डीवीआर, सोने की लोंग व 26 हजार 700 की नगदी समेत तीन तमंचे व कारतूस बरामद किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार रात्रि कस्बे में ज्वैलर्स दीपक राज मित्तल की दुकान का शटर उखाड़ कर चोरों ने गल्ले में रखी नगदी ओर नाक की सोने की लोंग आदि चोरी कर ली थी। चोर सीसीटीवी की डीवीआर भी साथ ले गए थे। सीओ सदर, एसओ सत्येंद्र कुमार राय, डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की थी। एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि एसओ सतेंद्र कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ओर एसओजी की टीमों को चोरो को पकड़ने के लिए लगाया गया था।  टीमो को सटीक सूचना मिली कि चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य बडूली तिराहे से सुनहेटी खड़खड़ी चौराहे के पास रुके है।

    सूचना पर पुलिस टीम ने गिरोह की घेराबंदी करनी आरम्भ की। गिरोह के सदस्यो ने अपने को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में  तीन चोर घायल हो गए। जबकि तीन को भागते समय पुलिस ने दबोच लिया। एसपी सिटी ने बताया की पुलिस टीम की फायरिंग मे विनोद उर्फ़ पत्तल पुत्र दगल, कुलदीप पुत्र सतपाल,सपेरा पुत्र तूफान निवासी मुल्लातला थाना मुल्लातला जनपद भदोही पैर मे गोली लगने से घायल हो गए।

    पुलिस ने शंकर पुत्र सतावर निवासी मिसिया लाइन थाना सिगरा जनपद बनारस, पिल्ला पुत्र बघेरु उर्फ़ शमशेर निवासी ज्ञानपुर थाना ओरेया जनपद भदोही, सरजू पुत्र तेजपाल निवासी मुल्लातला थाना मुल्लातला जनपद भदोही को भागने का प्रयास करते समय दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्तों से पुलिस ने 315 बोर के तीन तमंचे, चार खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू, दो लोहे की रॉड, एक डीवीआर, सोने की लोंग व 26हजार 700 रूपये की नगदी बरामद की। सिटी ने बताया की देहरादून के विकास नगर मे भी ये गिरोह ऐसी वारदात को अंजाम दे चुका है।

    टीम का नेतृत्व एसओ सतेन्द्र कुमार राय ने किया। टीम में एसआई मुकेश दिनकर, कस्बा चौकी इंचार्ज नवीन सैनी, गंभीर सिंह, प्रमोद कुमार स्वाट टीम के अमरदीप, नेत्रपाल सिंह,कमल कौशिक, विनीत पवार शामिल रहे डॉग स्क्वायड ने चोरी के खुलासे में प्रमुख भूमिका निभाई। पुलिस को कई महत्त्वपूर्ण क्लू मिले थे। चोरों ने दिन में रेकी की व घटना को अंजाम देने से पहले हिंडन नदी के किनारे खेतो में शराब पी व खाना खाया।