Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Meerut News: भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक, कार्यशाला में बनाई गई रणनीति

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 02:36 PM (IST)

    Meerut News | BJP Seva Pakhwara | मवाना में भाजपा मंडल ने सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों की योजना बनाई जो प्रधानमंत्री मोदी के 75वें जन्मदिन से शुरू होगा। जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने समाज सेवा पर जोर दिया। नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक ने श्रीमद् भागवत कथा और कलश यात्रा की जानकारी दी। सेवा पखवाड़े में स्वच्छता और रक्तदान जैसे कार्य होंगे।

    Hero Image
    भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से दो अक्टूबर तक।

    जागरण संवाददाता, मवाना। भाजपा मवाना मंडल में सेवा पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिवस पर 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा के तहत होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी के नगर अध्यक्ष के आवास पर आयोजित कार्यशाला में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता जिलामंत्री सुनील पोसवाल ने कहा कि संगठन का उद्देश्य केवल राजनीति करना ही नहीं, बल्कि समाज के हर एक वर्ग की सेवा कर चिंता करना है।

    इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस 17 सितंबर को पूरे देश में सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है, जिसमें हमारे संगठन के कार्यकर्ता स्वच्छता अभियान, एक वृक्ष मां के नाम, हर मंडल पर 75 यूनिट ब्लड डोनेट करना, बलिदानी, महापुरुष व सार्वजनिक स्थलों की सफाई करना आदि दर्जनों कार्य होंगे जो लगातार 17 सितंबर से लेकर 2 अक्टूबर चलेंगे।

    अध्यक्षता कर रहे नगर अध्यक्ष सचिन कौशिक ने बताया कि इस वर्ष 12 सितंबर से 20 सितंबर तक नगर में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर उनकी दीर्घायु के लिए कोशिको वाली धर्मशाला में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया जा रहा है, जिसमें कथा वाचिका देवी सत्यार्चा अपने मुखारविंद से कथा करेंगी।

    इसी के तहत शुक्रवार को झारखंडी मंदिर से कोशिका वाली धर्मशाला तक कलश यात्रा निकाली जाएगी। संचालन अनिल सक्सेना ने किया। कार्यशाला में योगेश शर्मा, नीटूपाल, प्रदीप त्यागी, राजू सैनी, रचित राणा, संजय रस्तोगी, गोपाल गुप्ता, तीरथ राम, विभोर रस्तोगी, विनीत सभासद, सुनील सक्सेना उपस्थित रहे।