Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सपा नेता गोपाल अग्रवाल भाजपा में शामिल

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 05 Dec 2021 10:03 PM (IST)

    मेरठ में मिशन कंपाउंड निवासी सपा नेता गोपाल अग्रवाल ने रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अगुआई में लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया।

    Hero Image
    सपा नेता गोपाल अग्रवाल भाजपा में शामिल

    मेरठ, जेएनएन। मेरठ में मिशन कंपाउंड निवासी सपा नेता गोपाल अग्रवाल ने रविवार को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी की अगुआई में लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया। उन्हें पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का करीबी माना जाता है, लेकिन अखिलेश का दौर आने के बाद वो हाशिए पर चले गए। उनकी आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोपाल अग्रवाल लगभग 40 साल पहले आगरा से मेरठ आए। राजनीति की शुरुआत संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी से की थी। बाद में मुलायम सिंह के करीब आए, और सपा में व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय इकाई में सचिव बनाए गए। हालांकि गोपाल अग्रवाल खांटी लोहियावादी बने रहे, और सपा की बदलती संस्कृति से तालमेल नहीं रख सके। 2012 में अखिलेश की सरकार बनने के बावजूद उन्हें अहम पद नहीं मिला, जबकि मेरठ में आधा दर्जन से ज्यादा चेहरों को लालबत्ती मिली। भाजपा की ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने बताया कि गोपाल अग्रवाल समेत पश्चिमी उप्र से दस लोगों ने भाजपा का दामन थामा है। इसमें तीन अनुसूचित वर्ग, दो ओबीसी, एक वैश्य, दो त्यागी, दो ब्राह्माण और एक ठाकुर चेहरा हैं।

    मेधावी बच्चों को किया सम्मानित

    मवाना : महर्षि प्रजापित शिक्षा समिति, शुकतीर्थ मुजफ्फरनगर का 30 व 31वां वाíषक अधिवेशन रविवार को दक्ष प्रजापति मवाना के तत्वावधान में मधुबन बैंक्वेट हाल में आयोजित हुआ, जिसमें प्रजापति समाज के 70 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व्यवसायी वेदप्रकाश प्रजापति ने दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। समिति अध्यक्ष जयभगवान ने समिति के उद्देश्य एवं कार्यों के विषय में जानकारी दी।

    बच्चों ने स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2020-21 में प्रजापति समाज के 70 प्रतिशत से अधिक प्राप्त करने वाले 75 बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह में क्षीणम प्रजापति, हरीश प्रजापति, बाबूराम, बालकिशन, जयकरण, सभासद संजय, जय भगवान व नितिन समेत समाज के लोग मौजूद रहे।