मस्जिद में वजू किया... फज्र की नमाज पढ़ी, फिर थैले में सामान भरकर चंपत हुआ चोर, CCTV में कैद हुई चोरी की घटना
मेरठ की एक मस्जिद में एक चोर ने नमाज पढ़ने के बाद लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। चोर ने टोपी लगाकर मस्जिद में प्रवेश किया और फज्र की नमाज अदा की। इसके बाद वह मस्जिद का कीमती सामान समेटकर चंपत हो गया। सीसीटीवी फुटेज में चोर को सामान चोरी करते हुए देखा जा सकता है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, मेरठ। मेरठ में एक चोर ने मस्जिद में नमाज पढ़ी। इसके बाद लाखों रुपये का सामान चोरी करके ले गया। चोर टोपी लगाकर मस्जिद में आया। वजू किया, काफी देर तक बैठा रहा। फज्र की नमाज अदा करने लोग आए तो उनके साथ नमाज भी पढ़ी। सभी लोग वापस चले गए। इसके बाद युवक ने मस्जिद का कीमती सामान समेटा, उसे थैले में भरा ओर चंपत हो गया।
जब इमाम मस्जिद में आए तो सामान गायब मिला। सीसीटीवी फुटेज चेक की तो इसमें युवक सामान चोरी करता और उसे थैले में भरकर ले जाता दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। सीसीटीवी फुटेज पुलिस के कब्जे में है। फुटेज के आधार पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई है।
इमाम वापस लौटे तो चोरी के बारे में पता चला
कोतवाली क्षेत्र की चेयरमैन वाली गली में पूर्वावाली मस्जिद है। यहां शान मोहम्मद इमाम हैं। शान मोहम्मद ने बताया कि मंगलवार सुबह मस्जिद में फज्र की नमाज पढ़ने एक युवक टोपी लगाकर आया। वह काफी देर तक अन्य लोगों के आने का इंतजार करता रहा। जब लोग आ गए तो उसने उनके साथ बैठकर नमाज पढ़ी। वह नमाज पढ़ाकर अपने घर चले गए।
दो घंटे बाद वह वापस आए तो मस्जिद में अंधेरा था। उन्होंने मेनलाइन के पास जाकर देखा तो वहां से स्टेपलाइजर गायब था। मस्जिद के अंदर माइक के पास लगा व एक अन्य स्टेपलाइजर भी गायब था। अजान के लिए लगाए एंपलीफायर व माइक भी गायब थे। चोरी का आभास होने पर उन्होंने अन्य सामान देखा तो मस्जिद का काफी कीमती सामान गायब था।
चोरी करता हुआ सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
उन्होंने तत्काल मस्जिद की इंतजामिया कमेटी को चोरी की सूचना दी। काफी संख्या में लोग मस्जिद में एकत्र हो गए। कमेटी की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। उसने घटना की जांच की। मस्जिद में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की। इसमें युवक मस्जिद में आता, नमाज पढ़ने के बाद सामान चोरी करता व थैले में भरकर ले जाता दिखाई दिया।
पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर चोरी करने गए युवक की पहचान का प्रयास शुरू कर दिया है। मस्जिद में चोरी की घटना से कोतवाली क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने पुलिस से चोरी का राजफाश करने की मांग की।

पहले भी हो चुकी है मस्जिद में चोरी
मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने बताया कि मस्जिद में इससे पहले भी कई बार चोरी हो चुकी है। मस्जिद से कीमती सामान गायब हुआ तो उन्होंने मस्जिद कमेटी से शिकायत की। इसके बाद मस्जिद में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। कैमरे लगने के कुछ दिन बाद चोरी की घटनाएं रुक गईं। अब फिर से चोरी होने लगी। उधर, लोगों का कहना है कि फुटेज में दिखाई दे रहा युवक आसपास का नहीं है। संभवत: वह बाहर से यहां आया और चोरी कर फरार हो गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।