Today In Meerut: 74 लड़कियों की शादी में शहनाई से गुंजेगा शहर, जानिए आज शहर में क्या खास
मेरठ में आज सबसे अहम कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करके उन्हें ससुराल भेजने की तैयारी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार 74 लड़कियों को चिन्हित किया गया है।

मेरठ, जेएनएन। मेरठ में आज सबसे अहम कार्यक्रम जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया जाएगा। गरीब परिवारों की बेटियों की शादी करके उन्हें ससुराल भेजने की तैयारी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत इस बार 74 लड़कियों को चिन्हित किया गया है। कुल चार स्थानों पर कार्यक्रम होना है। जिसमें से दो स्थानों पर कार्यक्रम बुधवार को और दो स्थानों पर कार्यक्रम गुरुवार को आयोजित कराया जाएगा। बुधवार को भावना फार्म हाउस परीक्षितगढ़ में 23 तथा नारायण फार्म हाउस रुड़की रोड में 19 लड़कियों की शादी होगी। गुरुवार को आर एस फार्म रोहटा में 17 तथा संस्कार फार्म हस्तिनापुर में 15 गरीब बेटियों की शादी होगी।
शहर के लिए नासूर बनी डेयरियां तथा उनसे निकलने वाले गोबर ने शहर में लोगों का जीना मुहाल कर रखा है। अब इन्हें आबादी क्षेत्र के हटाकर कैटिल कालोनी बनाने की मांग की जा रही है। डेयरी को लेकर हाईकोर्ट में कुल 16 याचिकाएं और जनहित याचिका लंबित हैं। इन सभी पर आज फाइनल सुनवाई होगी। भामाशाह पार्क में एमडीसीए का अंडर-19 क्रिकेट खिलाड़यिों का ट्रायल सुबह 9 बजे से शुरू होगा। स्व. हुकुम ङ्क्षसह की पुण्य तिथि पर विधायक डा. सोमेंद्र तोमर महर्षि विश्वामित्र तपोस्थली गगोल तीर्थ में हवन व चरित्र गोष्ठी सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी।
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद आकाश हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग के लिए कलक्ट्रेट में धरना देंगे। सर्किट हाउस में राज्य महिला आयोग की सदस्या उत्पीडऩ की घटनाओं में कार्रवाई की समीक्षा करेंगी और सुबह 11 बजे से जनसुनवाई करेंगी। शिवांगी संगीत महाविद्यालय में शास्त्रीय संगीत की मासिक बैठक दोपहर 3:45 बजे से शुरू होगी। लेडीज क्लब की वैलेंटाइन डे बैठक शाम 4 बजे से शुरू होगी। यूथ अवेयरनेस क्लब और दैनिक जागरण के अर्पण कार्यक्रम में जरूरमंद लोगों को सूरजकुंड नौचंदी चौराहा गढ़ रोड पर कंबल वितरण रात 9:30 बजे से किया जाएगा। समाजवादी पार्टी के जेल रोड कार्यालय पर प्रेस वार्ता दोपहर एक बजे होगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।