Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस जिले में ट्रांसपोर्टर की जेब से धुआं निकला और मोबाइल में हो गया धमाका, निकली चीख, घबराहट में फिसली बाइक

    Meerut News मेरठ में एक ट्रांसपोर्टर के जेब में रखे मोबाइल की बैटरी अचानक फट गई जिससे वह झुलस गए। घटना दिल्ली रोड पर हुई जब वह बाइक से घर जा रह थे। लोगों ने उनकी मदद की। ट्रांसपोर्टर ने चार महीने पहले ही आनलाइन मोबाइल खरीदा था। उन्होंने कहा कि अब वह इसकी शिकायत करेंगे।

    By Lokesh Sharma Edited By: Praveen Vashishtha Updated: Mon, 25 Aug 2025 01:45 PM (IST)
    Hero Image
    मोबाइल की बैट्री फटने से झुलसे ट्रांसपोर्टर अनीस, फटी बैट्री और क्षतिग्रस्त मोबाइल। जागरण

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बाइक से जा रहे ट्रांसपोर्ट की जेब में रखे मोबाइल की बैट्री अचानक फट गई। इससे जेब में आग लग गई और धुआं उठने लगा। अप्रत्याशित रूप से हुई इस घटना के बाद व्यापारी बदहवास हो गया। आग बुझाने के प्रयास में उसके हाथ भी झुलस गए। इसी बीच वहां पहुंचे लोगों ने पैंट फाड़कर शरीर से अलग की और बमुश्किल आग बुझाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र के गुप्ता कालोनी निवासी अधिवक्ता अमित कुमार ने बताया कि उनके भाई अनीस का दिल्ली रोड पर बरेली कार्गो मूवर्स के नाम से ट्रांसपोर्ट है। शनिवार रात 11 बजे वह ट्रांसपोर्ट बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक पैंट की जेब में रखे मोबाइल में धमाका हुआ और जेब से धुआं निकलने लगा। वह बाइक समेत गिर गया। मोबाइल निकालने का प्रयास किया तो हाथ झुलस गया। वहां पहुंचे दो बाइक सवारों ने आग बुझाई और उन्हें घर पहुंचाया। जेब में रखा मोबाइल जल चुका था और इसकी बैट्री फट गई थी।

    अनीस ने बताया कि चार माह पहले उन्होंने रियलमी-14 प्रो मोबाइल आनलाइन खरीदा था। इसका बिल भी उनके पास है। स्वजन उसे एक डाक्टर के पास ले गए। उपचार के बाद घर भेज दिया।

    समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है

    ट्रांसपोर्टर अनीस ने बताया कि ट्रांसपोर्ट से चला तो मोबाइल सही था। मोबाइल गर्म होने जैसी शिकायत भी नहीं थी। अचानक धमाका हुआ। जांघ पर चोट, पैंट से लपट व धुआं देख उसकी चीख निकल गई। घबराहट में बाइक फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। पास से जाते लोग रुक गए। उसने जेब में हाथ डाला तो जलते मोबाइल की प्लास्टिक व रबर हाथ से चिपक कई। बकौल अनीस, इस घटना के बाद काफी देर तक समझ ही नहीं आया कि हुआ क्या है। लोगों ने उसे पानी पिलाया।

    कस्टमर केयर सेंटर पर करेंगे शिकायत

    बताया कि कंपनी के कस्टमर केयर पर शिकायत करेंगे। सर्विस सेंटर में भी अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। थाने पर शिकायत नहीं की है।

    ये सावधानियां बरतें मोबाइल उपभोक्ता

    विशेषज्ञों के अनुसार रात में मोबाइल को चार्जिंग पर लगाकर न सोएं

    कंपनी के सिवाय किसी अन्य चार्जर का प्रयोग न करें।

    जरूरत पड़ने पर ही मोबाइल को चार्ज करें।

    बैट्री खराब होने पर तत्काल बदलवाएं, मोबाइल या बैट्री गर्म हो तो सर्विस सेंटर में चेक कराएं।

    कंपनी के अधिकृत शोरूम व दुकान से ही मोबाइल फोन व चार्जर खरीदें। ओवरचार्जिंग से बचें

    तकिए के नीचे व पास में मोबाइल न रखें।

    मोबाइल ज्यादा दिन से बंद है तो कुछ दिन सावधानी से चार्ज करें।

    चार्जिंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करें।

    आनलाइन मोबाइल मंगाया है तो उसकी मैन्यूफैक्चरिंग डेट व अन्य जानकारी हासिल करें।

    चार्जिंग के दौरान मोबाइल को खुद व बच्चों से दूर रखे। कंपनी के अपडेट प्रोग्राम समय पर करें।