Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPSSSC PET Exam: पीईटी परीक्षा में नहीं चलेगी लेट लतीफी, इतनी देर पहले ही बंद हो जाएगा गेट

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:56 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी-2025 परीक्षा 6 और 7 सितंबर को होगी। प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं जिन पर परीक्षा केंद्र का नाम अंकित है। परीक्षा दो पालियों में होगी मेरठ में 66 केंद्र बनाए गए हैं जहां 95040 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग होगी प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक काटे जाएंगे।

    Hero Image
    पीईटी परीक्षा में नहीं चलेगी लेट लतीफी, इतनी देर पहले ही बंद हो जाएगा गेट

    जागरण संवाददाता, मेरठ। पीईटी परीक्षा की जिला प्रशासन ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सभागार में बुधवार को होने वाली बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा। इस बैठक में डीएम समेत अन्य अधिकारी शामिल होंगे। वहीं परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों की लाइव सीसीटीवी मानिटरिंग की जाएगी। साथ ही बायोमैट्रिक डाटा (फोटो एवं आइरिस स्कैन) कैप्चर कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभ्यर्थी परीक्षा के बाद किसी भी दशा में मूल ओएमआर अथवा ओएमआर की द्वितीय प्रति अपने साथ नहीं ले जाएंगे। अन्यथा उनके विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट यानी एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। अभ्यर्थियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह परीक्षा समाप्ति के उपरांत अपनी ओएमआर उत्तर पत्रक की सभी तीनों प्रतियां कक्ष निरीक्षक को सौंप दें।

    आयोग ने अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र भी जारी कर दिए हैं। जिन पर परीक्षा केंद्र का नाम अंकित किया गया है। परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा। वहीं, पीईटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर एक चौथाई अंक की कटौती की जाएगी।

    परीक्षा केंद्र पर यह लेकर नहीं आएंगे अभ्यर्थी

    अभ्यर्थी किसी भी तरह का कैलकुलेटर, मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, आईपैड, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क, डाटा कार्ड, कलाई घड़ी, कोई विद्युत सामग्री या तार परीक्षा केंद्र पर नहीं लाएंगे। इसके अलावा कोई भी सामग्री जो धातु से बनी हो, कान में लगी किसी भी तरह की मशीन, कागज पर बनी साराणियां, ग्राफ शीट, मानचित्र, स्लाइड रूल्स व किसी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण आदि परीक्षा केंद्र के अंदर नहीं ले जा सकते हैं। यदि किसी अभ्यर्थी के पास ऐसी कोई वर्जित सामग्री मिलती है तो उसके विरुद्ध नियम अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

    परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले बंद हो जाएगा मुख्य गेट

    परीक्षा केंद्र पर परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से दो घंटा पहले परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी अभ्यर्थियों को पहुंचना अनिवार्य होगा। वहीं, परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पूर्व मुख्य प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी दशा में अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा, इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वह परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर जरूर पहुंच जाएं।

    हर परीक्षा केंद्र पर रहेगी कड़ी सुरक्षा

    बुधवार को होने वाली बैठक में मंडलायुक्त भी शामिल हो सकते हैं। जनपद में हजारों अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। मुख्य गेट से लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर तक पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। वहीं, परीक्षा केंद्र के अंदर व्यवस्थापक भी कड़ी निगरानी रखेंगे।

    जाम से निपटना होगी बड़ी चुनौती

    छह और सात सितंबर को शहर में 95 हजार 40 अभ्यर्थी इस परीक्षा को देने के लिए आएंगे। कुछ अभ्यर्थी अपने वाहन से तो कुछ ट्रेन, बस से आएंगे। इसलिए उस दिन शहर में जाम लगने के भी आसार बनेंगे। इसलिए बुधवार को होने वाली बैठक में यातयात पुलिस अधीक्षक को भी बुलाया गया है। ताकि उन्हें जाम से निपटने के लिए पहले ही तैयार रहने के निर्देश दिए जाए।