Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'यही महिला है जो...', मुस्कान को देखते ही क्या बोला सीमेंट दुकानदार? अदालत में बताई ये चौंकाने वाली बात

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 08:44 AM (IST)

    मेरठ में सौरभ हत्याकांड की सुनवाई में सीमेंट विक्रेता ने अदालत में गवाही दी। उन्होंने बताया कि मुस्कान नाम की महिला ने उनसे फर्श ठीक करने के लिए सीमेंट खरीदा था। मुस्कान पर अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या का आरोप है जिसके बाद शव को सीमेंट से भरकर ठिकाने लगा दिया था। अदालत ने अगली सुनवाई के लिए तारीख तय कर दी है।

    Hero Image
    मुस्कान को वीडियो में देखकर सीमेंट दुकानदार बोला, यही महिला है जो सीमेंट ले गईं थी

    जागरण संवाददाता, मेरठ। सौरभ हत्याकांड की सुनवाई के दौरान अदालत में सीमेंट विक्रेता पेश हुए। जेल से वीडियो के जरिये हत्यारोपित मुस्कान और साहिल शुक्ला को दिखाया गया। मुस्कान को देखते ही दुकानदार बोला कि यही महिला हैं, जो उनकी दुकान से सीमेंट ले गई थी। उसने घर का फर्श सही कराने के लिए सीमेंट मांगा था। दुकानदार की गवाही के बाद मुकदमे में सुनवाई के लिए अदालत ने मंगलवार की डेट लगा दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रह्मपुरी की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी उर्फ सोभी ने 2016 में इंद्रानगर निवासी सौरभ से प्रेम विवाह किया था। उसी बीच मुस्कान की मुलाकात सहपाठी साहिल शुक्ला निवासी ब्रह्मपुरी से हुई। मुस्कान और साैरभ के प्यार में साहिल की एंट्री होते ही दोनों में विवाद शुरू हुआ।

    उसके बाद सौरभ लंदन चला गया और साहिल और मुस्कान एक दूसरे के करीब आ गए। 24 मार्च को सौरभ के भारत पहुंचने के बाद तीन मार्च की रात को सौरभ को कोफ्ते की सब्जी में नशे की दवाई मिलाकर पिलाई। उसके बाद साहिल और मुस्कान ने सौरभ की चाकू से हत्या कर दी।

    उसके बाद शव को ड्रम में सीमेंट से जमा दिया। शिमला, मनाली और कसोल घूमने के बाद वापस लौटने पर 18 मार्च को घटना का पर्दाफाश हुआ। मुस्कान ने शव को ड्रम में गाडने के लिए टीपीनगर के हरी मंडप के समीप राज अराेड़ा से सीमेंट खरीदा था।

    सीमेंट कम पड़ने पर दोबारा से ब्रह्मपुरी के शारदा रोड से आशू की दुकान से सीमेेंट खरीदा गया। शारदा रोड सिंघल बर्तन स्टोर से चाकू खरीदा था। घंटाघर के दुकानदार सैफुद्दीन से ड्रम खरीदा था। सोमवार को अदालत में सीमेंट विक्रेता राज अरोड़ा के बयान दर्ज हो चुके है। उन्होंने मुस्कान के सीमेंट खरीदकर ले जाने की पुष्टि की।

    comedy show banner