Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Nws: पुलिस के सामने ही युवक ने बातों में उलझाया, फिर ठग लिए कुंडल

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 06:35 PM (IST)

    मेरठ के बागपत बाईपास चौराहे पर एक वृद्धा को बातों में उलझाकर युवक ने उसके कुंडल ठग लिए। महिला ने पुलिस को शिकायत की है। महिला रोहटा रोड से गांव लौट रही थी जब यह घटना हुई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है और जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।

    Hero Image
    पुलिस के सामने युवक ने वृद्धा को बातों में उलझाकर कुंडल ठगे

    जागरण संवाददाता, मेरठ। बागपत बाईपास चौराहे पर यातायात पुलिस के सामने एक युवक ने वृद्धा को अपनी बातों में उलझाकर उसके दोनों कुंडल लेकर फरार हो गया। वृद्धा को जब ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने वृद्धा की तहरीर पर सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तलाश शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानी थाना क्षेत्र के गांव नेक टिमकिया निवासी सुलेखा पत्नी धर्मेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह पहले उन्होंने रोहटा रोड स्थित रामाकुंज कालोनी में मकान खरीदा है। इस समय मकान में मरम्मत कार्य चल रहा है। शनिवार शाम को वह अपने मकान से वापस गांव जा रही थी।

    जब वह रोहटा बाईपास से चौराहे से आटो में बैठकर बागपत बाईपास चौराहे पर जाकर उतरी तो उनके पास एक युवक आया। उस समय कुछ दूरी पर ही यातायात पुलिस भी खड़ी हुई थी। युवक ने उसे अपनी बातों में उलझा लिया और उसके कानों के दोनों कुंडल उतरवा लिए।

    जब वह कुछ समझ पाती आरोपित युवक वहां से फरार हो चुका था। पीड़ित वृद्धा ने मामले की जानकारी यातायात पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें टीपीनगर थाने भेज दिया। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा का कहना है कि वृद्धा की तहरीर मिली है। सीसीटीवी फुटेज से आरोपित युवक की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।