मीरजापुर में चोरों ने दुर्गा मंदिर को बनाया निशाना, लाखों के आभूषण और नगदी पार, मगर हाथ जोड़ना नहीं भूले, देखें वीडियो...
मीरजापुर के चुनार में रैपुरिया गांव के दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई। चोरों ने माता रानी के सोने के आभूषण चांदी की करधनी मुकुट और दानपेटी चुरा लिए। मंदिर के पुजारी ने सुबह घटना की सूचना पुलिस को दी। ग्रामीणों में आक्रोश है क्योंकि मंदिर उनकी आस्था का केंद्र है।

जागरण संवाददाता चुनार (मीरजापुर)। चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैपुरिया गांव की निषाद बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर से गुरुवार की रात चोरों ने लाखों की चोरी कर सनसनी फैला दी। रात करीब एक बजकर पांच मिनट पर दो नकाबपोश चोर मंदिर के चैनल गेट समेत अन्य दरवाजों के तीन ताले तोड़कर अंदर घुस गए।
देखें वीडियो :
#Mirzapur में चुनार कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रैपुरिया गांव की निषाद बस्ती स्थित दुर्गा मंदिर से गुरुवार की रात चोरों ने लाखों की चोरी कर सनसनी फैला दी। pic.twitter.com/HFFF2xcjQj
— Abhishek sharma (@officeofabhi) August 30, 2025
इस दौरान माता रानी की प्रतिमा पर सजी सोेने की नथिया, कान की बाली, मांग टीका, हार एवं चांदी की करधनी, मुकुट, छत्र समेत दान पात्र लेकर फरार हो गए। चोरी की यह वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फुटेज में दो लोग चेहरे पर कपड़ा बांधे बड़े इत्मीनान से चोरी कर निकलते दिखे। हालांकि सीसीटीवी फुटेज में वह चोरी के दौरान मूर्ति के सामने हाथ जोड़ते भी एक जगह नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया हवाई सर्वेक्षण, देखें वीडियो...
शुक्रवार की भोर में करीब साढ़े तीन बजे जब पुजारी शंभूनाथ पूजा करने के लिए पहुंचे तो मंदिर के टूटे ताले देख सन्न रह गए। उन्होंने घटना की सूचना 112 पीआरवी को दी। अंदर जाकर देखा तो माता रानी के आभूषण और दान पात्र गायब थे। देखते ही देखते यह खबर पूरे गांव में फैल गई और लोग भारी संख्या में मंदिर परिसर में जुट गए। महिलाओं ने कहा कि यह मंदिर गांव की आस्था का केंद्र है और यहां पहली बार इस तरह की वारदात हुई है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काशी में पहली बार किया जनता दर्शन, जनता से सीधा संवाद
ग्रामीणों में गुस्सा और असुरक्षा की भावना स्पष्ट दिखी। दान पात्र को चोरों ने कुछ दूरी पर स्थित एक मैदान में खाली कर फेंक दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि नगदी व आभूषण मिलाकर करीब चार से पांच लाख रुपये का सामान चोर ले उड़े। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।
फारेंसिक टीम ने भी मौके से फिंगर प्रिंट समेत अन्य साक्ष्य एकत्र किए हैं। ग्रामीण रामफल निषाद, अखिल कश्यप, राजकुमार, जीउत राम, शंभू नाथ, रामदुलार, अवधेश, अजीत कुमार आदि ने कोतवाली में चोरी की लिखित तहरीर दी। कोतवाल रवींद्र भूषण मौर्य का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।