Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Mirzapur News: नशे में धुत कार चालक ने मचाया उत्पात, दूसरे कार में मारी टक्कर

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 08:36 AM (IST)

    बिहार से माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आए नशे में धुत कार चालक ने अष्टभुजा पहाड़ी पर उत्पात मचाया। उसने डाक बंगले के पास मीरजापुर की एक कार को टक्कर मार दी और गाड़ी झाड़ियों में जा घुसी। पुलिस ने कार को जब्त कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। टक्कर में एक बालिका को चोटें आई जिसका इलाज किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण

     संवाद सूत्र जागरण विंध्याचल मीरजापुर। बिहार से मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करने आए कार चालक ने नशे में धुत होकर अष्टभुजा पहाड़ी पर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान कार सवार ने अष्टभुजा डाक बंगले के पास सामने से आ रही मीरजापुर की एक कार में टक्कर मार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झाड़ियों में उसकी चली गई। मौके पर पहुंचे अष्ठभुजा चौकी इंचार्ज कृष्णकांत त्रिपाठी कार को सीज कर उसमें सवार तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर चौकी ले गए।

    बताया गया कि बिहार प्रांत के आरा जिले से मां विंध्यवासिनी के दर्शन पूजन के लिए चार लोग स्विफ्ट डिजायर कार से विंध्याचल आए थे। दर्शन के पश्चात अष्टभुजा पहाड़ी पर नशे आदि का सेवन करने के पश्चात चालक तेजगति से गाड़ी चलाने लगा। वापस आते समय डाक बंगले के पास विपरीत दिशा से आ रही एमजी हेक्टर कार को टक्कर मार दी।

    इससे बिहार से आए लोगों की कार झाड़ियों में जाकर घुसी गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। एमजी कार में सवार मीरजापुर शहर कोतवाली के रमईपट्टी के रहने वाले सर्वेश कुमार सिंह अपने परिवार के साथ अष्ठभुजा दर्शन के लिए जा रहे थे।

    टक्कर के दौरान कार में सवार बालिका को चोट भी आई जिसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य के केंद्र में कराया गया। मौके पर पहुंचे अष्टभुजा चौकी इंचार्ज ने डिजायर कार और सवार लोगों को चौकी पर ले जाकर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है।