Mirzapur News: मतांतरण कराने के चार आरोपी भेजे गए जेल, एक की तलाश जारी
मीरजापुर के डवक कस्बे में मतांतरण कराने के आरोप में चार लोग गिरफ्तार किए गए। बजरंग वाहिनी की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जगदीश राम चंदन राम रिशु और रामलोचन को जेल भेजा। पुलिस फरार आरोपी रविंद्र सिंह मौर्य की तलाश कर रही है। आरोप है कि ये लोग धन का प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहे थे।
जागरण संवाददाता, जमालपुर (मीरजापुर)। डवक चौकी क्षेत्र के डवक कस्बा में मतांतरण कराने के चार आरोपितों बबुरी के जगदीश राम, चंदन राम व उनकी पत्नी रिशु एवं अलीनगर के रामलोचन को पुलिस ने सोमवार को जेल भेज दिया।
रविवार को बजरंग वाहिनी के कार्यकर्ता ओमकार नाथ केशरी की तहरीर पर पुलिस ने पांच के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। हिंदू संगठनों की सूचना पर डवक कस्बा स्थित महबूब आलम के मकान में धन का प्रलोभन देकर मतांतरण करा रहे चार आरोपितों को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया था।
एक आरोपित बबुरी निवासी रविंद्र सिंह मौर्य मौके से फरार हो गया था। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि चार आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।