Mirzapur News : देवरहा बाबा आश्रम में गो-सेवा करने आए सोनभद्र के युवक की फंदे से लटकती मिली लाश
मिर्जापुर के विंध्याचल में देवरहा बाबा आश्रम के पास गो सेवा के लिए आए 29 वर्षीय अवधेश गौतम का शव गोपालक के कमरे में फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अवधेश कुछ महीन पहले आश्रम आया था और मानसिक रूप से परेशान था। उसकी पहचान आधार कार्ड से हुई।
जागरण संवाददाता, मिरजापुर । विंध्याचल के अष्टभुजा के पास देवरहा बाबा आश्रम में गो सेवा करने आए 29 वर्षीय अवधेश गौतम की गोपालक के कमरे में गुरुवार काे फंदे से लटकता हुआ शव मिला। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विंध्याचल थानेदार वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि अवधेश गौतम कुछ महीने पहले विंध्याचल के देवरहा बाबा आश्रम में आया था। उससे गो सेवा करने के लिए कहा गया था। इसी बीच संदिग्ध परिस्थितियों में उसका शव गोपालक के कमरे में मिला है।
आधार कार्ड से हो सकी पहचान
आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई है। पिता रामनरायन ने बताया कि अवधेश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। वह सोनभद्र जनपद के थाना अनपरा क्षेत्र के रेहटा ककरी गांव का रहने वाला था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।