Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के जर्जर स्कूलों का क‍िया जाएगा कायाकल्प, अनुप्रिया पटेल ने दिए कड़े निर्देश

    Updated: Sat, 09 Aug 2025 06:57 PM (IST)

    Mirzapur latest news मीरजापुर जनपद में 100 से अधिक जर्जर परिषदीय विद्यालयों की मरम्मत होगी। सांसद अनुप्रिया पटेल ने अधिकारियों को जर्जर विद्यालयों की सूची बनाने और नवीनीकरण कराने का निर्देश दिया है। दैनिक जागरण के कितने सुरक्षित हैं स्कूल अभियान के बाद मुख्यमंत्री ने इस पर ध्यान दिया।

    Hero Image
    नौनिहालों की सुरक्षा को मंत्री अनुप्रिया गंभीर, हटेंगे जर्जर विद्यालय।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जनपद में 100 से अधिक जर्जर परिषदीय विद्यालय हैं। क्षतिग्रस्त चहारदीवारी और परिसर के झाड़-झंखाड़ असुरक्षा का बोध कराते रहे। खुले नंगे छतों से गुजरते बिजली के तार भय उत्पन्न करते रहे। इतना सबके बावजूद वर्षों से नौनिहाल खतरनाक छतों के नीचे पढ़ाई करते रहे हैं। इस अव्यवस्था को दैनिक जागरण ने अपने दस दिवसीय कितने सुरक्षित हैं स्कूल अभियान के जरिए मजबूती से उजागर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिणाम यह हुआ कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया।अभियान के गहरे संदेश के चलते जनपद के प्रतिनिधियों ने भी गहरी रुचि दिखाई। जनपद की सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की सुरक्षा से किसी स्तर पर लापरवाही न होने का भरोसा दिया है। उन्होंने जर्जर विद्यालयों की जांच कराकर एक बार फिर सूची तैयार करने का निर्देश दिया है। प्रस्तुत है अरुण कुमार मिश्र की रिपोर्ट...।

    जनपद में 121 परिषदीय विद्यालयों के बहुरेंगे दिन

    विकास खंड सिटी में परिषदीय विद्यालय अगार, अहमलपुर, अनंतरामपट्टी, अरगजा पांडेय, अर्जुनपुर पाठक, भटौली, भवन का पुरा, भिस्कुरी, भुइली पांडेय, वीरशाहपुर, चेरुईरामपुर, छीतमपुर, देवरी, धनीपट्टी, दिलमन देवरिया, गोसाईपुर, हरिहरपुर बेदौली, कंतित ग्रामीण, कन्या खजुरी, कन्या नुआव, खुटहा, लोहंदी कला, महुआरी कला, मुंहकुचवा, नेवढ़िया घाट, पठानपट्टी, पीएस पांडेयपुर, रामचंदरपुर, सेउर और टेढ़वा हैं। विधानसभा छानबे के विकास खंड छानबे में भटेवरा नाथ, बघेड़ा कला, बरी दुबे, दुबान कोठरा, गांगपुर, होलवा का पुरा, जासा, जासा बघौरा, कामापुर खुर्द, कुशहा, पीएस छिलपी, पीएस देवरी, पीएस दुगरहा, रन्नोपट्टी और रसौली सहित 15 परिषदीय विद्यालयों का भवन जर्जर है। विकास खंड हलिया में अहुंगी कला, बबुरा कला, बड़ा थोथा, बदुहा, बरडिहा खुर्द, बटवा सरहरा, भगतवा, ढेधी, फुलियारी, गलरिया, गुलपुर, खरिहट खुर्द, कोटार, खुशियारा, मधोर, मगरहवा, महुगढ़, मझिगवां, मझियां, मटिहरा, मतवरिया, नदौली पटेहरा, नौगवां, पटेहरा हरिजन बस्ती, पीएस कोल पहाड़ी, पीएस सरदारपुर, रतेह, सेमरा कला, सोनगढ़ा एक व सोनगढ़ा दो, थोथा सहित 31 परिषदीय विद्यालय जर्जर अवस्था में है। विकास खंड लालगंज में बामी, बेलहा, छौहर मझिगवां, धसड़ा, धसड़ा राजा, दुबार कला, दुबार खुर्द, गोदरखुर्द, इसलामपुर, कनौही राजा, खैरा कला, खैराही, खम्हरिया कला, कोठी, लालापुर, मैना, मझियार, मटियारी, मेढी, मुंशीपुर, र्मुधुरा, नदौली, नरैना कला, नेवढ़िया द्वितीय, पीएस मथुरापुर, पीएस निनवार उत्तर, रेही, सेमरा आराजी, सेमरी कला, सोनवर्षा, सुरेह, तेंदुआ कला, तेंदुआ खुर्द, थरपरसिया, उसरी पांडेय, उसका, उसरी खमरिया सहित लगभग 30 विद्यालयों के भवन जर्जर हैं। विधानसभा मझवां के पहाड़ी ब्लाक में प्राथमिक विद्यालय धनही, प्राथमिक विद्यालय जौसरा, प्राथमिक विद्यालय कठिनई, प्राथमिक विद्यालय सरैया कमरघटा, प्राथमिक विद्यालय शिवमऊ, प्राथमिक विद्यालय यशवंत सिंह का पुरा और मझवां ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जमुआ सहित जनपद भर में 121 परिषदीय विद्यालयों के भवन जर्जर है।

    बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं

    बच्चों की अच्छी शिक्षा के साथ उनकी सुरक्षा भी पहली प्राथमिकता है। प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए संसदीय क्षेत्र में स्थित सभी परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों की फिर से जांच कराते हुए एक बार पुन: जर्जर भवन की सूची तैयार करने का निर्देश दिया है, जिससे आवश्यकतानुसार नवनिर्माण अथवा पुनरुद्धार कराया जा सके। स्पष्ट और सख्त निर्देश दिया है कि बच्चों की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता कदापि नहीं किया जाएगा।

    - अनुप्रिया पटेल, सांसद व केंद्रीय स्वास्थ्य परिवार कल्याण व रसायन उर्वरक राज्यमंत्री।

    जर्जर भवन या कक्ष का नीलामी कराकर होगा निर्माण

    जनपद भर में 121 परिषदीय विद्यालयों के भवन अथवा कक्ष जर्जर हालत में हैं। आरईएस व लघु सिंचाई विभाग से सर्वे हो चुका है। पीडब्लूडी से भवन के न्यूनतम मूल्य का इंतजार है। विद्यालयों में कुछ में स्थान होने पर अतिरिक्त कक्षा कक्ष बनवाया गया है, कुछ में पहले से भवन व कक्ष हैं, जिसमें बच्चों की पढ़ाई हो रहीं है। निर्देश दिया है कि किसी भी दशा में जर्जर स्कूल भवन अथवा कक्ष में पढ़ाई न कराएं। पीडब्लूडी विभाग से आगणन मिलने पर जर्जर भवन अथवा कक्ष का नीलामी कराकर निर्माण कराया जाएगा। - अनिल कुमार वर्मा, बीएसए।

    पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराते हुए ध्वस्तीकरण का निर्देश

    परिषदीय विद्यालयों के जर्जर भवन अथवा कक्ष में बच्चों की पढ़ाई नहीं कराने का निर्देश बीएसए को दिया है। संबंधित जर्जर विद्यालयों के बच्चों को निकट वाले विद्यालय में स्थानांतरित कराने का भी निर्देश दिया है। परिसर के उपयोग पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। पीडब्ल्यूडी से मूल्यांकन कराते हुए जल्द से जल्द ध्वस्तीकरण कराने का निर्देश दिया है।

    - विशाल कुमार मुख्य विकास अधिकारी।