Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर के जरगो बांध में युवक को डुबा कर ठेकेदार पर मारने का आरोप, ग्रामीणों ने क‍िया तोड़फोड़

    मीरजापुर के जरगो बांध में गुरुवार को मछली मारने गए युवक की ठेकेदार द्वारा डुबोकर मारने की खबर है जिसके बाद ग्रामीणों ने ठेकेदार के समर्थकों पर हमला कर दिया। गुस्साए लोगों ने ठेकेदार के गुर्गों और परिजनों के बीच लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर से मारपीट की जिसमें कई घायल हो गए।

    By Arun Kumar Mishra Edited By: Abhishek sharma Updated: Thu, 21 Aug 2025 06:58 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं गांव में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। जरगो बांध में गुरुवार को मछली मारने गए एक युवक की मौत के बाद गांव के लोगों ने ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए हंगामा किया। आरोप है कि ठेकेदार ने युवक को डुबोकर मार दिया। इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ठेकेदार के समर्थकों पर हमला किया और कई लोगों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। जि‍ले के जलाशयों और बांधों में मछली मारने को लेकर पूर्व में भी काफी वारदात हो चुकी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरगो जलाशय में गुरुवार को मछली पकड़ने गए दो युवकों को ठेकेदार के आदमियों ने हॉकी से पिटाई करते हुए पानी में डूबो दिया। जिससे इमलिया चट्टी के प्रदीप पटेल की डूबने से मौत हो गई। वही दूसरा साथी तैरकर किसी तरह पानी से बाहर भाग निकला और घटना से स्वजनों को अवगत कराया। सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई।

    ग्रामीणों ने पानी में डूबे युवक के शव को बाहर निकाला। युवक का शव देखते ही ग्रामीण आग बबूला हो गए और बांध पर मौजूद ठेकेदार के कर्मचारियों की लाठी डंडों से जमकर पिटाई करना शुरू कर दिए। इस दौरान वहां पर मौजूद पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन बवाल के दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

    यह भी पढ़ें सारनाथ में बाइक सवार बदमाशों ने कालोनाइजर को मारी गोली, अस्‍पताल में मौत, देखें वीड‍ियो...

    बवाल बढ़ता देख मौके पर अदल हाट,जमालपुर,चुनार, व दो प्लाटून पीएसी के साथ मड़िहान सीओ मुनींद्र पाल व चुनार क्षेत्राधिकारी व एडीएम चुनार राजेश वर्मा मौके पर पहुंच गए। भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचने के बाद ग्रामीण किसी तरह शांत हुए और दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

    बताया गया कि इमिलियाचट्टी खुर्द गांव के रहने वाला प्रदीप कुमार पटेल अपने एक साथी के साथ जरगों बंधा में मछली मारने गया था। आरेाप है कि इसी दौरान पहुंचे ठेकेदार के कर्मचारियों ने प्रदीप व उसके साथी को पकड़ लिया । दोनों को मोटर बोड पर बैठाकर बीच में ले गए जहां उसे पहले मारापीटा इसके बाद बंधे में ढकेल दिया। जिससे प्रदीप की डूबकर मौत हो गई।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में दो काल सेंटर पर पुलिस का छापा, अंतर राज्यीय साइबर ठगी गिरोह का राजफाश

    इसकी खबर लगते ही भारी संख्या प्रदीप के स्वजन लोगों के साथ पहुंचे। पुलिस की मदद से शव की खोजबीन शुरू कराई। इसी बीच आए ठेकेदार के कर्मचारियों को देखकर आक्रोशित हो गए और उनको लाठी ठंडे से पीटने लगे। यही नहीं बांध पर ठेकेदार की ओर से रखे गए सामान को तोड़ने फोड़ने लगे।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में दुर्गाकुंड इमामबाड़ा जमीन विवाद में नया मोड़, शिया सेंट्रल वफ्फ बोर्ड की जमीन होने का दावा

    वहां खड़ी गाड़ियों पर पथराव करके शीशे तोड़ डाले। बीच बचाव कर रही पुलिस भीड़ के आगे बेबश दिखी। लोग दो कर्मचारियों को लाठियो से पीटते रहे। स्वजन ठेकेदार के विरुद्ध मुकदमे की मांग की जा रही है। क्षेत्राधिकारी आपरेशन मुनेंद्र पाल ने पहुंचकर स्थिति को देखा। जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा भी पहुंंच गए और ग्रामीणों से बात की।

    जलाशय पर नहीं है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

    जरगो जलाशय पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। जलाशय में पानी लबालब भर चुका है। न ही जलाशय पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं और न ही वहां पर किसी अन्य प्रकार की व्यवस्था की गई है। सिंचाई विभाग के अधिकारी जलाशय को ठेकेदार और उनके गुर्गों पर छोड़े मस्त रहते हैं। जबकि सींचपाल, चौकीदार से लेकर जेई एसडीओ, एक्सईएन बांध से आए दिन नदारद रहते हैं।

    यह भी पढ़ें वाराणसी में जेल से छूटते ही रौनक अली ने फ‍िर से हिंदू किशोरी का कर ल‍ि‍या अपहरण