Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway Round Trip Scheme: रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम, वापसी यात्रा पर मिलेगा 20% की छूट

    रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है जिसमें वापसी यात्रा पर 20% की छूट मिलेगी। यह सुविधा उन यात्रियों को मिलेगी जो वापसी का टिकट भी बुक करेंगे। टिकट बुकिंग में दोनों ओर की जानकारी समान होनी चाहिए। बुकिंग 14 अगस्त से शुरू होगी। फ्लेक्सी फेयर वाली ट्रेनों को इस स्कीम से बाहर रखा गया है।

    By Arun Kumar Mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 09 Aug 2025 09:44 PM (IST)
    Hero Image
    रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम, वापसी यात्रा पर मिलेगा 20 प्रतिशत की छूट

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर। रेलवे की ओर यात्रियों की सुविधा के लिए और त्योहारी मौसम में भीड़ से बचने व ट्रेनों का अधिक उपयोग करने के साथ परेशानी मुक्त टिकट सुविधा सुनिश्चित करने के लिए प्रायोगिक तौर पर राउंड ट्रिप स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में यात्रियों को वापसी यात्रा में 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कीम में उन यात्रियों को छूट का लाभ मिलेगा जो वापसी के लिए टिकट भी बुक करेंगे। इसमें यह सुनिश्चित किया जाना है कि टिकट बुकिंग में दोनों ओर की (आना और जाना) यात्रा में यात्री की सभी जानकारियां समान होनी चाहिए।

    उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज के जनसंपर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया कि रेलवे की ओर से 13 अक्टूबर से की जाने वाली यात्रा के लिए 14 अगस्त से बुकिंग प्रारंभ की जाएगी। 13 से 26 अक्टूबर तक यात्रा करने वालों के लिए पहले बुकिंग होगी तथा इसी के संपर्क में वापसी यात्रा के लिए 17 नवंबर से एक दिसम्बर तक वापसी के लिए टिकट बुक की जाएगी।

    समान श्रेणी व समान ट्रेन में करानी होगी टिकट बुक

    इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए यात्री को समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में टिकट बुक करवानी होगी। जिन ट्रेनों में फ्लेक्सी फेयर का प्रविधान है उनको इस स्कीम से बाहर रखा गया है। इस स्कीम में बेस किराए में 20 प्रतिशत छूट का लाभ केवल कंफर्म टिकट पर ही लागू होगां। किसी भी प्रकार की रियायतें जैसे रेलवे पास, बाउचर, रेल यात्रा कूपन आदि इसमें कवर नहीं किए जाएंगें।

    टिकट बुक करवाने का माध्यम भी हो समान

    इस स्कीम के तहत दोनों तरफ की यात्रा के लिए टिकट बुक करवाने का माध्यम भी समान ही होना चाहिए। जैसे यदि किसी यात्री ने जाने का टिकट यदि इंटरनेट के माध्यम से बुक की है तो वापसी यात्रा की टिकट भी इंटरनेट से ही होनी चाहिए। यही रेलवे आरक्षण काउंटर से बुक टिकट पर लागू होगा।