Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जौनपुर में करंट लगने से किशोर की मौत, दोस्तों ने मीरजापुर में गंगा में फेंका शव; इस तरह खुला राज

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 10:30 PM (IST)

    मीरजापुर के चुनार में एक किशोर की हाईटेंशन तार काटते समय करंट लगने से मौत हो गई। उसके दोस्तों ने शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे गंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस किशोर के शव की तलाश कर रही है। पहले भी चुनार में इसी तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।

    Hero Image
    हाईटेंशन तार काटते समय किशोर की करंट से मौत।

    जागरण संवाददाता, चुनार (मीरजापुर)। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गंगा पुल पर दोपहर करीब दो बजे उस समय हलचल तेज हो गई, जब जौनपुर पुलिस का वाहन पुल पर आकर रुका और जौनपुर पुलिस साथ लाए दो युवकों के साथ पुल का मुआयना करने लगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले के संबंध में जानकारी हुई कि हाईटेंशन तार काटते समय 15 वर्षीय किशोर की करंट से मौत होने के बाद उसके साथियों ने घटना को छिपाने और शव को ठिकाने लगाने की नीयत से मृतक राज चौहान का शव चुनार लाकर गंगा में फेंक दिया था, जिसकी पुष्टि करने के लिए जौनपुर पुलिस चुनार पहुंची थी।

    मृतक के मामा सचिन चौहान ने बताया कि मृतक 15 वर्षीय राज चौहान उर्फ लकी पुत्र साहब लाल चौहान जौनपुर जनपद के जलालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर सोइरी गांव का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि उसके भांजे के साथी संदीप पटेल और आकाश सरोज ने शुक्रवार की रात उसे हाईटेंशन तार काटने के लिए साथ चलने को कहा।

    यह भी पढ़ें- UP Tourism: लखनऊ के बाद अब नई दिल्ली से दुधवा की फ्लाइट, पहली नवंबर से खुलेगा टाइगर रिजर्व

    जिसके बाद वाराणसी जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवमूर्ति शर्मा इंटर कॉलेज दबथुआ, थाना फूलपुर वाराणसी के पीछे शुक्रवार की रात में हाईटेंशन तार काटते समय किसी तरह लाइन चालू हो गई और करंट की चपेट में आने से राज उर्फ लकी की मौके पर ही झुलसकर मौत हो गई।

    घटना को छिपाने और मृतक की लाश को ठिकाने लगाने के इरादे से रात करीब ढाई बजे संदीप और राका चार पहिया वाहन से शव को चुनार गंगा पुल लेकर आए और गंगा नदी में फेंक दिया। जब स्वजनों ने मृतक की तलाश शुरू की और पुलिस को बताया तो संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

    पूछताछ में दोनों ने घटना स्वीकारते हुए पूरी वारदात का खुलासा किया। रविवार दोपहर जौनपुर पुलिस आरोपितों को लेकर चुनार गंगा पुल पहुंची और घटनास्थल की शिनाख्त करवाई। फिलहाल पुलिस शव बरामदगी के प्रयास में जुटी है।

    घटना के संबंध में मृतक की मां रंगीला देवी की तहरीर पर पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। मृतक की मां ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि पांच सितंबर की रात करीब 10 बजे उनका पुत्र घर से गणेश पूजा में जाने के लिए घर से निकला था। जिसके बाद वह वापस आया और फिर से गांव की पार्टी में अपने दोस्तों संदीप पटेल, आकाश सरोज, सोनू, मोनू व रोहित के साथ चला गया और उसके बाद वापस नहीं लौटा।

    पहले भी हत्या कर चुनार गंगा में फेंका गया था साड़ी कारोबारी का शव

    जागरण संवाददाता, मीरजापुर : करीब ढाई साल पहले जनवरी 2023 में वाराणसी के एक साड़ी कारोबारी महमूद आलम की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए हत्यारों ने चुनार पुल से शव को गंगा में फेंक दिया था।

    20 लाख रुपये की फिरौती के लिए भेलूपुर के अपहृत साड़ी व्यवसायी महमूद आलम की हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के लिए एक निजी बैंक की महिला बीमा एजेंट को (हनी ट्रैप) माध्यम बनाया गया था। बाद में मृतक का शव अदलपुरा स्थित शीतला धाम पंप कैनाल के पास मिला था। सवाल यह है मेड़िया छोर पर पुलिस के सिपाहियों की तैनाती भी रहती है। जो सिर्फ रात में पुल पार करने वाले ट्रकों से वसूली के लिए पूरी तरह मुस्तैद रहते हैं।

    पूर्व में साड़ी कारोबारी की हत्या कर शव को चुनार फेंके जाने की घटना के बाद भी पुलिस द्वारा इस पर कोई सर्तकता नहीं बरती गई। जबकि अब पुल पर नगर पालिका द्वारा प्रकाश की व्यवस्था भी कराई गई है। इसे रोकने के लिए यदि पुल के दोनों छोर समेत पुल के बीच में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं तो काफी सहूलियत होगी और इस प्रकार की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner